पुलिस ने रामनवमी से पहले डीजे, लाउडस्पीकर जब्त किया तो हंगामा
Ram Navami 2025: राम नवमी पर देश भर में हर्षोल्लास का माहौल है। जुलूस और यज्ञ-पूजन की तैयारियां चल रही हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस की कार्रवाई के बाद हिन्दू संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा है। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रामनवमी जुलूस और कार्यक्रम को लेकर टेंट और लाउडस्पीकर लगाए गए थे। रात को गश्त पर निकली पुलिस ने आयोजन स्थल पर लगे लाउडस्पीकर जब्त कर लिए। इसके बाद हिन्दू संगठनों में नाराजगी फैल गई। लोगोें ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और हंगामा शुरू हो गया जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
कानपुर में रामनवमी से एक रात पहले आयोजन स्थल पर लगे लाउडस्पीकर जब्त करने से हिन्दू संगठन और स्थानीय लोग एकत्र हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान राम भक्तों ने रामलला मंदिर रोड को जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस और हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों की झड़प भी हुई।
रविवार को रामनवमी पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी में कानपुर के रावतपुर गांव में तैयारियां चल रही थी। जगह-जगह टेंट लगवाए गए थे और कार्यक्रम स्थल पर बड़े-बड़े साउंडबॉक्स और लाउडस्पीकर लगे थे। डीजे पर तेज आवाज में भक्तिमय गीत बज रहा था। इस दौरान रावतपुर थाना क्षेत्र में गश्त पर निकले डीसीपी वेस्ट वहां पहुंच गए। उन्होंने पहले तो डीजे बंद करवाया फिर उसके बाद कार्यक्रम स्थल पर लगे 10 लाउडस्पीकर जब्त कर लिए। हिन्दू संगठन के सदस्यों और आयोजनकर्ताओं ने उनसे ऐसा न करने की अपील की लेकिन वह नहीं माने जिसपर हंगामा खड़ा हो गया।
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस की कार्रवाई से नाराज लोगों ने रावतपुर में जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ मनमानी करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की गई। कुछ देर तक लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। काफी संख्या में भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। हालांकि काफी देर तक हंगामे के बाद भी विधायक मौक पर नहीं आए। रावतपुर गांव रामलीला कमेटी के संयोजक पूर्व पार्षद रामऔतार प्रजापति ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि पुलिस पर सख्त कार्रवाई नहीं की तो जुलूस नहीं निकाला जाएगा और प्रदर्शन होगा।