ध्रुव जुरेल (फोटो-सोशल मीडिया)
प्रतापगढ़ः जनसत्ता लोकतांत्रिक दल के सुप्रीमो व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) ने ‘करिश्मा’ दिखा कर धर्म परिवर्तन करने वालों पर तीखा कटाक्ष किया है। राजा भैया ने सोशल मीडिया एक्स पर ईसाई धर्मगुरू पोप फ्रांसिस गंभीर स्थिति पर तंज कसते हुए उन्हें ठीक करने की चुनौती दी है।
कुंडा विधायक ने अपने शोसल मीडिया हैंडल पर लिखा कि “आदिवासियों और अशिक्षितों को ‘हालेलुइया’ का झांसा देकर करिश्मा दिखाने वाले भारत के ईसाई धर्मगुरुओं को चाहिए कि एक साथ जाकर वाटिकन सिटि में जीवन-मरण के बीच जूझ रहे पोप के सिर पर हाथ फेर कर उन्हें ठीक कर दें। वैसे भी पोप लंबे समय से wheel chair पर हैं और अब अस्पताल में काफ़ी गंभीर अवस्था में भर्ती हैं, उन्हें तत्काल ही ‘हालेलुइया’ रूपी चमत्कार की आवश्यकता है।
आदिवासियों और अशिक्षितों को ‘हालेलुइया’ का झांसा देकर करिश्मा दिखाने वाले भारत के ईसाई धर्मगुरुओं को चाहिए कि एक साथ जाकर वाटिकन सिटि में जीवन-मरण के बीच जूझ रहे पोप के सिर पर हाथ फेर कर उन्हें ठीक कर दें। वैसे भी पोप लंबे समय से wheel chair पर हैं और अब अस्पताल में काफ़ी गंभीर… — Raja Bhaiya (@Raghuraj_Bhadri) February 23, 2025
दरअसल निमोनिया और श्वसन संक्रमण से जूझ रहे पोप फ्रांसिस पोप फ्रांसिस की हालत शनिवार को गंभीर हो गई। उन्हें लंबे से दमा संबंधी श्वास समस्या बनी हुई है, जिसकी वजह से उन्हें अधिक मात्रा में ऑक्सीजन दी जा रही है। वेटिकन ने एक बयान में कहा कि फ्रांसिस फेफड़ों के संक्रमण के कारण एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं और जांच में पता चला कि उनमें एनीमिया की स्थिति है।
देश की खबरों की जानकारी पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
गौरतलब है कि भारत में ईसाई धर्म को मानने वालों की संख्या में तेजी से बढोत्तरी हुई है। धर्म परिवर्तन के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कानून भी बनाया गया है। इसके बावजूद भी तेजी से लोगों को झांसा देकर कन्वर्ट कराया जा रहा है। कथित ईसाई धर्म गुरुओं द्वारा दलित, आदिवासी व अनपढ़ लोगों को झांसा देते हैं।