प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने 4 लोगों की मौत (फोटो-सोशल मीडिया)
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर में सो रहे पति-पत्नी और दो बेटियों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
घटना प्रयागराज के यमुना नगर इलाके की है। यहां बारा तहसील के सोनवर्षा हल्लाबोर गांव में विरेंद्र वनवासी पत्नी पार्वती, दो बेटियों राधा और करिश्मा के साथ कच्चे मकान में छप्पर डालकर रहते थे। यहां शनिवार देर रात आकाशीय बिजली गिरी। इससे झोपड़ी में आग लग गई, जिसमें जलकर परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवारों को अनुमन्य सहायता राशि तत्काल वितरित की जाए, ताकि उन्हें तात्कालिक राहत मिल सके। इस घटना पर समाजवादी पार्टी ने भी शोक व्यक्त किया है। पार्टी ने मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है और घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित…
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 15, 2025
जानकारी के मुताबिक, आकाशीय बिजली शनिवार रात 12 बजे गिरी। इसके छप्पर में आग लग गई। आग देखकर पड़ोसियों ने उसे बुझाने की तमाम कोशिश की, जब तक आग पर काबू पाया गया चारों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। उनके शव कंकाल में बदल चुके थे। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही बारा पुलिस, एसडीएम करछना, तहसीलदार और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिवार के रिश्तेदारों को सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है।