अलीगढ़ हादसा (सौजन्य-सोशल मीडिया)
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में भीषण हादसा की खबर सामने आई है। इस भीषण हादसे में 4पुलिसकर्मियों समते 5 लोगों की मौत हो गई है। अलीगढ़ जिले के लोधा क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक विचाराधीन कैदी को ले जा रही पुलिस टीम की गाड़ी खड़े कैंटर से टकरा गई जिससे चार पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
अलीगढ़ में पुलिस क्षेत्राधिकारी संजीव तोमर ने संवाददाताओं को बताया कि फिरोजाबाद से पांच पुलिसकर्मी एक विचाराधीन कैदी को अदालत में पेश करने के लिए बुलंदशहर ले जा रहे थे तभी अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे के पास उनका वाहन एक खड़े कैंटर से जा टकराया। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक विचाराधीन कैदी और चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई तथा एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया।
अलीगढ़ में हाईवे के चिकावती मोड़ पर आज सुबह एक सरकारी वाहन, जिसमें एक आरोपी गुलशन और पांच पुलिसकर्मी सवार थे, कैंटर ट्रक से टकरा गया। इस दुर्घटना में आरोपी और चालक समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। दुर्घटनास्थल के देखे दृश्य।
#WATCH | UP | A government vehicle carrying an accused, Gulshan, and five policemen collided with a Canter truck earlier today at the Chikawati turn of a highway in Aligarh. The accused and three policemen have died in the accident, including the driver.
Visuals from the… pic.twitter.com/BHnbeEkNaC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 8, 2025
फिरोजाबाद पुलिस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक इस घटना में उपनिरीक्षक राम संजीवन, हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह, चंद्रपाल सिंह और मुलजिम गुलशन की मौके पर ही मौत हो गई। इसने कहा कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह और शेरपाल सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार के दौरान रघुवीर ने दम तोड़ दिया।
देश से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
बयान में कहा गया कि पुलिसकर्मियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की गाड़ी का नियंत्रण खोने से ये हादसा हुआ है। बताया जाता है कि संभवत: पुलिस वाहन के चालक को झपकी आ गई जिससे वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कैंटर से जा टकराया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)