पीएम मोदी का वाराणसी दौरा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचने वाले हैं। जारी किए गए कार्यक्रम शेड्यूल के मुताबिक, शाम 4 बजे पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ की नगरी पहुंचेंगे। जहां किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर सकते हैं। इसके बाद जनता से मुखातिब होने के बाद शाम 7 बजे दुनिया भर में प्रसिद्द दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। वहीं 8 बजे बाबा काशी विश्वनाथ के लिए मंदीर जाएंगे। जहां लगभग 25 मिनट तक रुकने वाले हैं।
बता दें कि पीएम मोदी पांचवी बार गंगा आरती में शामिल होने वाले हैं। यहां आरती के बाद 15 मिनट तक गंगा पूजा भी करेंगे। इस मौके पर पूजा करवाने के लिए प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रमौलि उपाध्याय को बुलाया गया है। वहीं इस मौके को खास बनाने के लिए घाट को लगभग 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। जिसमें सूरजमुखी, रजनीगंधा, बेला और गेंदा के फूल शामिल है। इन फूलों को उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के कोलकाता से खास मंगवाया गया है। साथ ही शाम होते हीं दीप भी जला दिए जाएंगे।