ओम प्रकाश राजभर (Image- Social Media)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने में अभी करीब 2 साल का समय बचा है। लेकिन राज्य में हर पार्टी चुनाव की तैयारियों में लग गई है और एक दूसरे को घेर रही है। इसी क्रम में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी सपा मुखिया अखिलेश यादव को बड़ा चैलेंज दे दिया है। इतना ही नहीं राजभर ने बातों-बातों में ये तक कह दिया जब तक एनडीए के साथ सुभासपा है तक समाजवादी पार्टी सत्ता में आने के सपने भी न देखे।
एक्स पर पोस्ट कर राजभर ने कहा कि सुभासपा सत्ता का दरवाज़ा है, उसी दरवाज़ा से श्री अखिलेश यादव जी सत्ता में घुसने के लिए परेशान है, जब तक दरवाज़े पर एनडीए के साथ सुभासपा खड़ी रहेगी तब तक सत्ता समाजवादी पार्टी को नसीब नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश दिनभर रातभर यही सोचते है एनडीए के साथ खड़े सभी असली पीडीए वाले आ जाते तो सत्ता मिल जाती लेकिन ये चाहे सपा प्रमुख रात में सपना देखे चाहे दिन में सत्ता सालों तक दूर ही रहेगी।
सुभासपा सत्ता का दरवाज़ा है, उसी दरवाज़ा से श्री अखिलेश यादव जी सत्ता में घुसने के लिए परेशान है,जब तक दरवाज़े पर एनडीए के साथ सुभासपा खड़ी रहेगी तब तक सत्ता सपा को नसीब नहीं होगी! अखिलेश जी दिनभर रातभर यही सोचते है एनडीए के साथ खड़े सभी असली पीडीए वाले आ जाते तो सत्ता मिल जाती…
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) June 28, 2025
इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि उनका नाम ओपी राजभर नहीं, ओपी रातभर होना चाहिए। अखिलेश ने यह टिप्पणी अपने चुटीले अंदाज में विपक्षी एकता और सत्ता पक्ष की रणनीतियों पर कटाक्ष करते हुए भी की। उन्होंने कहा कि राजभर रातभर दल बदलने और गठबंधन की जोड़तोड़ में लगे रहते हैं।
संविधान पर छिड़ी बहस में मायावती की एंट्री, बोलीं- छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए
वहीं इससे पहले इटावा में यादव समुदाय के एक कथावाचक पर हमले की घटना पर राजभर ने कहा कि समाज में हर वर्ग का एक निर्धारित काम होता है। उनके अनुसार ब्राह्मणों का काम पूजा-पाठ और विवाह कराना है, और यदि कोई अन्य समुदाय ये कार्य करता है, तो यह ‘दूसरों के अधिकार में दखल’ माना जाएगा। उन्होंने उन्हीं कथा वाचको पर आरोप लगाया कि कुछ लोग दो-दो आधार कार्ड बनवाकर लाभ उठा रहे हैं और अपने परंपरागत कार्यों से हटकर दूसरों के कामों में घुसपैठ कर रहे हैं।