निक्की और उसका पति विपिन, फोटो: सोशल मीडिया
Nikki Bhati Murder Case: मृतका निक्की की भाभी मीनाक्षी भाटी ने कई अहम खुलासे किए हैं। मीनाक्षी ने निक्की के परिवार पर दहेज, पारिवारिक कलह, झगड़े और पंचायतों से जुड़े कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो के बारे में बताते हुए मीनाक्षी ने कहा कि उस वीडियो में विपिन दिखाई नहीं दे रहा है।
मीनाक्षी ने कहा कि वीडियो में निक्की की बहन कंचन उसे बचाने की कोशिश करती नजर आ रही है। मीनाक्षी के अनुसार, “वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि निक्की ने खुद आग लगाई, विपिन का इसमें हाथ नहीं था।”
मीनाक्षी ने बताया कि विपिन ने निक्की के नाम का टैटू भी बनवा रखा था। इससे पता चलता है कि वह उसे बहुत चाहता था। हालांकि मीनाक्षी ने अपने निजी अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें खुद दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया।
मीनाक्षी ने आरोप लगाते हुए कहा, “मुझे दहेज के लिए छोड़ दिया गया। कई बार 5-5 लाख रुपए लिए गए, यहां तक कि स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग भी की गई।” उनके मुताबिक, पंचायत में 35 लाख रुपये वापसी का फैसला हुआ था और विपिन के पिता सतवीर ने भी इसे मान लिया था। शादी के बाद से ही उनके साथ मारपीट होती रही और कभी ससुराल में उन्हें फोन इस्तेमाल तक नहीं करने दिया गया। मीनाक्षी के मुताबिक उसके ससुराल वाले कहते थे फोन परिवार का नाश कर देता है।
मीनाक्षी ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति रोहित महीनों घर नहीं आते थे और उनका किसी अन्य महिला से संबंध हो सकता है। मीनाक्षी की मां ने भी कई आरोप लगाए कि शादी के एक महीने बाद से ही बेटी मारपीट शुरू हो गई थी। दहेज में कार के साथ 21 तोला सोना और घर का सामान देने के बावजूद उनका शोषण जारी रहा। मीनाक्षी ने साफ कहा कि “विपिन, उसके माता-पिता और परिवार के लोग सही हैं।”
यह भी पढ़ें: प्रेमी ने प्रेमिका के मुंह में बम रखकर मार डाला, कमरे का खौफनाक मंजर देख कांप उठे लोग
मीनाक्षी ने यह भी बताया कि निक्की और कंचन ससुराल में खुशहाल जीवन जी रही थीं। उन लोगों के रहन-सहन से कभी ऐसा नहीं लगा कि वे परेशान थीं। अब इस पूरे बयान ने निक्की हत्याकांड में एक नया मोड़ ला दिया है। अक तरफ जहां निक्की की मौत को दहेज हत्या बताया जा रहा है तो वहीं परिवार के भीतर से उठी आवाज ने जांच को और जटिल बनाने का काम है।