लखनऊ में चलती बस में भीषण आग
लखनऊ: लखनऊ में चलती बस में भीषण आग लग गई। हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए। इनमें 2 बच्चे, 2 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं। बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। किसान पथ पर बस में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। बस में धुआं भरने पर यात्री जाग गए। बस चालक ने शीशा तोड़कर छलांग लगा दी। चालक की सीट के पास एक अतिरिक्त सीट थी, जिसकी वजह से यात्रियों को उतरने में दिक्कत हुई। कई यात्री उसमें फंसकर गिर गए। हादसा सुबह 5 बजे मोहनलालगंज के पास हुआ।
हादसे की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला था। इसकी वजह से पीछे बैठे लोग बस में फंस गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें एक किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं। पूरी बस मात्र 10 मिनट में जलकर राख हो गई।
राजधानी लखनऊ में किसान पथ पर एक बड़ा हादसा हुआ। बिहार से नई दिल्ली जा रही एक बस में अचानक आग लग गई, जिससे 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा इतना तेज था कि यात्रियों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पाया गया। pic.twitter.com/3TFl1igtPJ — Ashish Paswan (@ashishpaswan0) May 15, 2025
जम्मू कश्मीर में सेना का बड़ा आपरेशन, त्राल में घेरे गए 2 आतंकी, एक दहशतगर्द ढेर
बस में मौजूद एक यात्री ने बताया कि बस में सवार यात्री सो रहे थे। शोर मचने पर मेरी नींद खुली। देखा तो बस में धुआं भर रहा था और भगदड़ मच गई। मैंने तुरंत पत्नी को जगाया। हम दोनों बस से उतरने लगे, तो चालक के पास लगी अतिरिक्त सीट में फंसकर गिर गया। किसी तरह से उठकर बाहर निकला। वहीं एक अन्य यात्री ने कहा कि यह घटना सुबह करीब साढ़े चार-पौने पांच बजे की है। गियर के पास स्पार्क हुआ और वहीं से आग लगनी शुरू हुई। ड्राइवर बिना किसी को बताए भाग गया। आगे के यात्री तो किसी तरह बाहर निकल गए, लेकिन पीछे के यात्री फंस गए।