By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
दुनिया के नौ देश ऐसे हैं जिनके पास परमाणु बम हैं।
All Source:Meta AI
अमेरिका, फ्रांस, चीन, रुस, भारत, यूके, इजरायल, उत्तर कोरिया और पाकिस्तान इसमें शामिल हैं।
आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन के अनुसार भारत के पास 180 परमाणु हथियार हैं।
पाकिस्तान की बात करें को उनके पास 170 परमाणु हथियार हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार एक परमाणु बम बनाने में करीब 152 से 447 करोड़ रुपए खर्च होता है।
इसका खर्च परमाणु बम के वजन और इस्तेमाल होने वाले यूरेनियम की मात्रा पर निर्भर करता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे ज्यादा कीमती परमाणु हथियार अमेरिका के पास है।
कहा जाता है कि सबसे ज्यादा संख्या में परमाणु बम रूस के पास है।