एनकाउंटर में घायल आरोपी युवक। इमेज-सोशल मीडिया
UP Hamirpur Encounter: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में लव जिहाद को लेकर बड़ा बवाल मचा है। हिंदू समुदाय की नाबालिग किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किए जाने पर हिंदू संगठन और व्यापारियों ने बाजार बंद करा दिया। इन्होंने बाजार में दिन भर हंगामा किया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर कुछ घंटे में मौलाना के बेटे को हाफ एनकाउंटर कर दिया। फिलहाल घायल आरोपी का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा।
सुमेरपुर कस्बा निवासी कपड़ा व्यापारी की नाबालिग बेटी को कस्बे के मौलाना के बेटे मोहम्मद आबान खान ने अपना धर्म छिपाकर प्रेमजाल में फंसा लिया। धर्म छुपाने की सच्चाई सामने आने पर किशोरी ने उससे किनारा कर लिया। इससे आक्रोशित होकर आबान खान एक दिन किशोरी का रेप किया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। धर्म बदलने के लिए उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
पीड़ित परिजनों के अनुसार पिछले दिनों आरोपी युवक ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया। हिंदू संगठन, बजरंग दल संघ के साथ सुमेरपुर कस्बे के हजारों व्यापारी सड़क पर आ गए। बाजार बंद कराकर आरोपी के पिता मौलाना के घर पर पथराव किया। भीड़ ने मौलाना के घर के बाहर खड़ी कार को तोड़ दिया। कानपुर-सागर नेशनल हाईवे जाम कर दिन भर हंगामा काटा। सुमेरपुर थाने का घेराव कर लोगों ने नारेबाजी की। घटना की सूचना पाते एएसपी मनोज गुप्ता, सीओ सदर राजेश कमल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। यहां भीड़ से सीओ की नोकझोंक हुई।
लव जिहाद के मामले में बवाल देखकर सदर विधायक डॉ. मनोज प्रजापति मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए व्यापारियों को समझाया। विधायक के पहुंचने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के पिता मौलाना खान को गिरफ्तार किया। सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि पूछताछ में मोबाइल की बरामदगी के लिए आरोपी को उसकी निशानदेही पर ले जाया जा रहा था। इस दौरान देवगांव रोड पर उसने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की। युवक ने तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। उसे मौके पर दबोच लिया गया।
यह भी पढ़ें: ‘धर्म बदलो वरना…’ KGMU में लव जिहाद का खौफनाक खेल, महिला डॉक्टर ने चुना मौत का रास्ता?
एएसपी मनोज गुप्ता ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मौलाना खान और उसके बेटे आबान खान के खिलाफ केस दर्ज लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई थीं। प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह के नेतृत्व में टीम ने सुमेरपुर क्षेत्र के देवगांव के पास आरोपी आबान खान को गिरफ्तार कर लिया।