महंत नृत्य गोपाल दास (सोर्स-सोशल मीडिया)
लखनऊ: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार शाम को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं, हॉस्पिटल की तरफ से हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए जानकारी दी है।
लखनऊ से पहले ग्वालियर में भर्ती हुए थे अस्पताल की ओर से सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार महंत नृत्य गोपाल दास को पेशाब संबंधी समस्या और कम खाना खाने के कारण 8 सितंबर की शाम 6.30 बजे मेदांता अस्पताल में डॉ. दिलीप दुबे की निगरानी में आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें:- कालिंदी एक्सप्रेस को कानपुर में उड़ाने की थी साजिश, जानें कैसे टला बड़ा हादसा
बुलेटिन में बताया गया है कि दास का पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर में इलाज चल रहा था, लेकिन हालत में कोई सुधार न होने पर उन्हें मेदांता अस्पताल लाया गया। उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मेदांता लखनऊ के चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम उनके बेहतर इलाज के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई है।
आपको बता दें कि महंत नृत्य गोपाल दास अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करने वाली संस्था श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। महंत नृत्य गोपाल दास 24 अगस्त को अयोध्या से मथुरा गए थे। वह कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में शामिल होने के लिए मथुरा आए थे। इसके बाद वह ग्वालियर गए थे। जहां उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ग्वालियर में जब उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें लखनऊ लाया गया। गौरतलब है कि महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत 2019 से ही खराब चल रही है। उनका चार साल से इलाज चल रहा है। फिलहाल मेदांता में डॉक्टर्स की टीम लगातार निगरानी में लगी हुई है, और इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सियासत, अखिलेश-राहुल के वार पर योगी-राजभर का पलटवार