लखनऊ में दुर्घटनाग्रस्त बस (फोटो- सोशल मीडिया)
UP News: यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में बड़ा हादसा हो गया है, जहां हरदोई से आ रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस सवारियों से फुल थी। इस घटना में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं कई लोगों के बस के नीचे दबे होने की बात कही जा रही है। करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को पुलिस ने काकोरी सीएचसी पहुंचाया है। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है।
घटना के चश्मदीदों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क पर टैंकर से पानी का छिड़काव हो रहा था। इसी दौरान रोडवेज बस टैंकर से टकराकर अनियंत्रित हो गई। इसके बाद 20 फिट गहरी खाई में गिर गई। हादसे की जद में 3 बाइक सवार भी गए। वे बस के नीचे दब गए हैं।
घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को देकर राहत बचाव कार्य में जुटे गए। इसके बाद क्रेन आई और बस को सीधा किया गया। बस के नीचे आए लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। बस हरदोई से कैसरबाग डिपो लखनऊ आ रही थी। जानकारी के मुताबिक बस में करीब 54 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लखनऊ DM विशाख जी पहुंच गए हैं। उन्होंने राहत-बचाव कार्य का जायजा लिया। गंभीर घायलों को ट्रॉमा सेंटर भिजवाने के आदेश दिए।
वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी घटना की जानकारी मिल गई है। उन्होंने हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
ये भी पढ़ें-आंदोलन के नाम पर डकैती! GEN-Z ने मॉल पर किया हाथ साफ, लूट ले गई कपड़े और शराब, सामने आया VIDEO
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पर पानी का छिड़काव कर रहे टैंकर में रिफ्लेक्टर नहीं लगा था। सड़क पर अंधेरा होने के कारण रोडवेज ड्राइवर को टैंकर दूर से नहीं दिखा होगा। अचानक टैंकर सामने आने पर रोडवेज ड्राइवर ने बचने की कोशिश की होगी। इससे बेकाबू होकर टैंकर से टकरा बस खाई में पलट गई।