प्रशांत कुमार सिंह व इनसेट में विश्वजीत सिंह (सोर्स- सोशल मीडिया)
Uttar Pradesh News: GST डिप्टी कमिश्नर के पद से इस्तीफा देने वाले प्रशांत कुमार सिंह ने अपना फैसला बदल लिया है। उन्होंने शनिवार को अपना इस्तीफा वापस ले लिया। प्रशांत कुमार सिंह ने पहले कहा था कि देश को जाति और धर्म के आधार पर बांटने की कोशिशें की जा रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने भाई पर भी कई गंभीर आरोप लगाए।
प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। मुझ पर कोई दबाव नहीं है। मैंने बिना किसी दबाव के अपना इस्तीफा वापस लिया है। आज मैं अपने ऑफिस में हूं और अपना काम कर रहा हूं। मेरा भाई विश्वजीत सिंह मुख्तार अंसारी के मऊ गैंग का एक्टिव मेंबर है और उसका फाइनेंशियल एडवाइजर रहा है।
प्रशांत कुमार सिंह ने आगे कहा कि मेरे भाई के खिलाफ कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं। उस व्यक्ति ने मेरे माता-पिता पर हमला किया था, जिसके बारे में FIR दर्ज की गई है। उसने जियो ब्रांच मैनेजर को जान से मारने की धमकी भी दी थी। यह व्यक्ति पैसे की उगाही करता है। उसका काम लोगों पर दबाव डालकर पैसे वसूलना है। वह एक क्रिमिनल है।
फर्जी सर्टिफिकेट के बारे में प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि 2021 में विश्वजीत सिंह ने CMO मऊ को एक एप्लीकेशन दी थी, जिसमें कहा गया था कि प्रशांत कुमार सिंह द्वारा जारी किया गया विकलांगता सर्टिफिकेट फर्जी है क्योंकि उसमें तारीख और डॉक्टरों के सिग्नेचर नहीं थे। लेकिन CMO मऊ ने विश्वजीत सिंह द्वारा बनाए गए फर्जी सर्टिफिकेट पर ध्यान नहीं दिया, बल्कि सीधे उनके खिलाफ जांच का आदेश दे दिया।
प्रशांत कुमार सिंह ने आगे कहा कि CMO को जांच करनी चाहिए थी कि सर्टिफिकेट वैलिड था या नहीं। मैं अयोध्या के चीफ मेडिकल ऑफिसर के सामने पेश हुआ और अयोध्या के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने CMO मऊ से पूछा कि क्या यह सर्टिफिकेट असली है या नहीं। जवाब में CMO ने लिखा कि सर्टिफिकेट असली है। मैं पूछना चाहता हूं तो फिर मेरे सर्टिफिकेट को बार-बार फर्जी क्यों कहा जा रहा है?
इस्तीफा देते समय प्रशांत कुमार सिंह ने कहा था कि मैं दो रातों से सोया नहीं था। मैंने उत्तर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के विरोध में इस्तीफा दिया है। पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के खिलाफ उनके बयानों से मुझे बहुत दुख हुआ था। मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सका, इसलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें: भाई ने खोली पोल…तो दिलवाने लगे धमकियां, योगी के लिए नौकरी कुर्बान करने वाले Dy GST कमिश्नर का एक और कारनामा!
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ टिप्पणियों का जिक्र करते हुए प्रशांत ने कहा था कि पिछले कुछ दिनों से प्रयागराज की पवित्र भूमि से जाति और धर्म के आधार पर देश को बांटने की घिनौनी कोशिशें की जा रही हैं। इससे मुझे बहुत दुख हुआ है।