पीएम मोदी, अमित शाह व योगी आदित्यनाथ (डिजाइन फोटो)
Who Will be the Next PM: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 75 साल के होने जा रहे हैं। 75 वर्ष वो टर्मलाइन है जिसके चलते पार्टी के दिग्गजों को सक्रिय राजनीति के गलियारे से मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया गया। वैसे तो बीजेपी कई बार यह स्पष्ट कर चुकी है कि पीएम मोदी न केवल यह कार्यकल पूरा करेंगे बल्कि 2029 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का चेहरा भी होंगे।
लेकिन यदि पीएम मोदी हटते हैं, और बीजेपी सत्ता में रहती है तो अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? यह सवाल लगातार जनता के जेहन में कौंध रहा है। इस सवाल का जवाब गुरुवार को सामने आए एक सर्वे ने दे दिया है। जिसमें योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और नितिन गडकरी को लेकर जनता ने अपना मूड बता दिया है।
इंडिया टुडे सी वोटर सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि नरेंद्र मोदी के बाद भारतीय जनता पार्टी में पीएम पद के लिए किसकी दावेदारी होनी चाहिए? तो इसके जवाब में जो कुछ सामने आया वह हैरान करने वाला है। तो चलिए बताते हैं कि बीजेपी में मोदी के बाद पीएम पद की रेस में फिलहाल कौन आगे है।
सी वोटर ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे के मुताबिक 28 फीसदी जनता ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भाजपा में पीएम पद के लिए अगला दावेदार माना है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 फीसदी से पीछे हो गए हैं। 26 प्रतिशत लोगों ने योगी आदित्यनाथ का समर्थन किया है। इसके अलावा नितिन गडकरी को केवल 7 % लोगों ने ही पीएम पद के लिए दावेदार माना है।
भारतीय जनता पार्टी से इतर इस सर्वे में जब पीएम मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर यही सवाल किया गया तो 52 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी का समर्थन किया है। जबकि रायबरेली सांसद राहुल गांधी को महज 25 प्रतिशत लोगों ने अगले पीएम के तौर पर समर्थन दिया है।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर क्या सोचता है देश! जानें जनता ने मानी राहुल की बात या बरकरार है मोदी पर विश्वास
इस सर्वे में विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी के प्रदर्शन को लेकर जब जनता से सवाल किया गया तो 28 फीसदी लोगों ने उनके प्रदर्शन को बहुत अच्छा बताया। वहीं, 22 प्रतिशत लोगों ने इसे अच्छा करार दिया और 16 प्रतिशत ने औसत आंका। इसके अलावा 15 प्रतिशत ने खराब तो 12 फीसदी ने बहुत खराब करार दिया है।