आजम खान
Lucknow MP MLA Court Big Desicion Against Azam Khan: हजरतगंज कोतवाली में दर्ज 6 साल पुराने मानहानि केस में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म ख़ान के खिलाफ आज एमपी-एमएलए कोर्ट बड़ा फैसला सुनाया है। ये मामला 2019 में लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज हुआ था। आजम खान आज इसी मामले की सुनवाई के लिए लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचे थे। अदालत आज इस मामले में महत्वपूर्ण निर्णय दिया है।
आजम खां पर सरकारी लेटर हेड एवं मोहर के गलत इस्तेमाल का आरोप है। आजम खां के खिलाफ जमीर नकवी ने थाना हजरतगंज में एक फरवरी 2019 को मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि वर्ष 2014 में सरकार में उनके प्रभाव के कारण भाजपा के साथ आरएसएस और मौलाना सैय्यद कल्बे जब्बाद नकवी को बदनाम किया गया था।
कोर्ट में पेशी से पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने शुक्रवार को अखिलेश यादव से मुलाकात की। आजम खान ने कहा कि अखिलेश यादव के साथ उनका रिश्ता राजनीति से परे है। 50 साल से भी अधिक समय से हमारे परिवार एक-दूसरे को जानते हैं।लखनऊ में अखिलेश यादव के घर जाने के बाद उन्होंने कहा कि कहा, अखिलेश यादव के साथ रिश्ता कमजोर होने में सालों का वक्त लगेगा।
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव ने BJP से मिलाया हाथ! चुनावी नतीजों से पहले बिहार में सियायी भूचाल
आजम खान ने कहा कि ताउम्र वह इस रिश्ते की कद्र करेंगे और उनके जाने के बाद भी यह रिश्ता अगली पीढ़ी के साथ जारी रहेगा। अगर कभी इस रिश्ते पर थोड़ी जंग लगी देखी तो वो खुद इसे साफ कर देंगे, किसी और की जरूरत नहीं है।