सांक्तिक तस्वीर (Image- Social Media)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक मौलाना पर तीन महिलाओं को कलमा पढ़ाने, फिर उनका धर्म परिवर्तन कराने और उन्हें लेकर भागने का आरोप लगा है। यह आरोप मौलाना के एक दोस्त ने लगाया है। मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस ने मौलाना सलमान शेख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश के लिए सर्विलांस समेत दो पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
मड़ियांव इलाके में रहने वाले और एक निजी कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात सीतापुर के सिधौली निवासी सलमान शेख से हुई। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और सलमान अक्सर पीड़ित के घर आने-जाने लगा। पीड़ित के मुताबिक, कई बार सलमान काम पर होने के बावजूद घंटों उसके घर पर रुकता था। इस दौरान सलमान पीड़ित की पत्नी और साली को इस्लामी शिक्षा देने लगा। पीड़िता ने बताया कि सलमान ने दोनों महिलाओं को कलमा पढ़वाया और धीरे-धीरे उनके व्यवहार में बदलाव आने लगा। दोनों ने पूजा-पाठ में रुचि लेना बंद कर दिया और अक्सर इस्लामी बातें करती थीं। विरोध करने पर पत्नी और साली झगड़ा भी करती थीं।
पीड़ित ने बताया कि उसने सलमान को घर आने से मना किया था, लेकिन उसकी साली सलमान को अपना दोस्त बताकर बात को टाल देती थी। पीड़ित को शक था कि सलमान किसी गलत इरादे से उसके घर आ रहा है। एक बार पत्नी ने सलमान की बातों का जिक्र किया, जिसमें उसने धर्म बदलने पर मोटी रकम मिलने की बात कही थी, लेकिन बाद में पत्नी ने इस बात से इनकार कर दिया। पीड़ित का कहना है कि उसे ज़रा भी अंदाजा नहीं था कि सलमान अपनी पत्नी, साली और मासूम बेटी को बातों में उलझाकर इतना बड़ा कदम उठा लेगा।
घटना एक हफ़्ते पहले की है, जब पीड़ित काम से घर लौटा, तो उसने देखा कि उसकी पत्नी, साली और पांच साल की बेटी घर से गायब हैं। अलमारी खुली हुई थी, सामान बिखरा हुआ था और गहने व नकदी भी गायब थी। पीड़ित ने सलमान और उसकी पत्नी व साली के मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सभी के फ़ोन बंद थे। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि सलमान को तीनों के साथ जाते देखा गया था। इसके बाद पीड़ित ने मड़ियांव थाने में तहरीर देकर सलमान शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें- ईडी ने खोला छांगुर बाबा का कच्चा चिट्ठा, 22 बैंक खातों में विदेश से लिए 60 करोड़
मड़ियांव थाने के इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि सलमान शेख के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सलमान, उसकी पत्नी, साली और बेटी की तलाश के लिए सर्विलांस टीम समेत दो टीमें गठित की हैं। पुलिस को शक है कि सलमान का जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से संबंध हो सकता है, जिसके आधार पर जांच तेज की जा रही है।