कुमार विश्वास
गाजियाबाद : देश के जाने-माने कवि और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले को लेकर कुमार विश्वास के मैनेजर में गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मैनेजर के द्वारा दी गई तहरीर में बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात शख्श ने फोन करके उनके साथ बदतमीजी की है और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने इस मामले को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता के तहत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:-पहलवान बजरंग पूनिया का कांग्रेस में शामिल होना बना जी का जंजाल, मिली जान से मारने की धमकी
कुमार विश्वास के मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देते हुए लिखा है कि उनकी और कुमार विश्वास के जान को खतरा है। इसलिए संबंधित फोन कॉल की जांच करते हुए कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके बाद उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस और साइबर क्राइम पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल शुरू कर रही है। इस मामले को लेकर कुमार विश्वास ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टिप्पणी भी की है।
ये भी पढ़ें:-कोलकाता कांड पर खफा TMC सांसद जवाहर सरकार ने राज्यसभा से दिया…
आपको बता दें कि कुमार विश्वास के मैनेजर प्रवीण पांडे ने पुलिस में तहरीर देते हुए लिखा है कि बीते 7 सितंबर की शाम 6:02 बजे उनके फोन पर एक कॉल आयी थी। यह अज्ञात नंबर से आई था। कॉल के दौरान कॉलर ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कुमार विश्वास को धमकी दी है। धमकी देने वाले ने बहुत ही अशोभनीय भाषा का उपयोग किया है। इस कॉल से के आने के बाद से उन्होंने अपनी सुरक्षा के साथ-साथ कुमार विश्वास की सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए सुरक्षा की मांग की है तथा मामले पर जांच करके कार्रवाई करने के लिए पुलिस से अपील की है।