कैसरगंज से भाजपा सांसद और बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह ने बीते मंगलवार की PM से मुलाकात की थी (फोटो- सोशल मीडिया)
Karan Bhushan Singh Remark on PM Modi: कैसरगंज से भाजपा सांसद और बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह हाल ही में अपने बच्चों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे। इस मुलाकात के बाद करण भूषण काफी खुश और उत्साहित नजर आए। उन्होंने शनिवार को गोंडा स्थित अपने पैतृक निवास पर इस मुलाकात के अनुभव साझा किए। करण ने बताया कि प्रधानमंत्री से मिलकर ऐसा लगा जैसे परिवार के किसी बड़े सदस्य से मिल रहे हों। यह उनके और उनके बच्चों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था, जिसे वे हमेशा याद रखेंगे।
करण भूषण ने बताया कि काफी मुश्किलों के बाद उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने का समय मिला। उन्होंने पीएम मोदी से पैर छूने की इजाजत मांगी, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया। जब उन्होंने पैर छुए तो पीएम ने उन्हें गले लगा लिया। यह पल उनके लिए बेहद भावुक था। करण ने कहा कि जब वे बच्चे थे, तब उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने का सौभाग्य मिला था और आज जब वे खुद सांसद हैं तो उनके बच्चे प्रधानमंत्री मोदी से मिले, जो उनके लिए गर्व की बात है।
करण भूषण ने एक दिलचस्प वाकया साझा करते हुए बताया कि जब वे अपने बच्चों, बेटे अमर्थ और बेटी कामाक्षी, के साथ प्रधानमंत्री से मिले तो पीएम ने तुरंत उनके बच्चों को नाम से पुकारा। पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में उनकी बेटी से कहा, “तुम तो कहती थी, भाई तुम्हें मारता है।” यह सुनकर उनकी बेटी हैरान रह गई कि प्रधानमंत्री को उसका नाम कैसे पता। करण ने कहा कि यह देखकर उन्हें भी बहुत अच्छा लगा कि देश-विदेश के मामलों में व्यस्त रहने के बावजूद प्रधानमंत्री को इतनी छोटी-छोटी बातें भी याद रहती हैं।
आज संसद में आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस विशेष अवसर पर मेरे बच्चे भी साथ रहे। pic.twitter.com/u0DywYMtak— Karan Bhushan Singh (@KaranBhushanSi1) August 19, 2025
मुलाकात के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने करण भूषण के बच्चों से कहा कि वे अपने बाबा, बृजभूषण शरण सिंह, को उनका नमस्ते कहें। उन्होंने करण के बेटे अमर्थ को अपने पास खींच लिया और प्यार से सिर पर टपली मारते हुए पूछा कि वह अपनी बहन को क्यों मारता है। इस अपनेपन से करण और उनके बच्चे अभिभूत हो गए। सांसद ने हंसते हुए यह भी बताया कि उनकी बेटी को प्रधानमंत्री मोदी बहुत पसंद आए, जबकि उनके बेटे की पसंद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं।
यह भी पढ़ें: शाह के खिलाफ रिटायर्ड जजों ने कर दिया खेला, अभियान को अनुचित बता रिजिजू बोले- ये गरिमा के विरुद्ध
करण भूषण ने कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के विकास को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही कुछ अच्छी योजनाएं सामने आएंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी की भी निंदा की और कहा कि यह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल देश के, बल्कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं और विदेशों में भी उनकी प्रशंसा होती है।