नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी एनकाउंटर में गिरफ्तार (सोर्स- सोशल मीडिया)
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांधीपुरम फेस 2 में शनिवार शाम कोचिंग जा रही नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी मुसब्बिर को पुलिस ने 36 घंटे के अंदर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एक और केस भी दर्ज किया है।
शनिवार को मुसब्बिर ने कोचिंग जा रही लड़की को अकेले देखा तो आगे चला गया और फिर वापस आकर उसके साथ छेड़छाड़ की। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोपी के बारे में पता चलने पर लड़की के पिता ने उसके खिलाफ इज्जतनगर थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
प्रेमनगर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी गांधीपुरम स्थित एक कोचिंग में पढ़ती है। शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जब वह कोचिंग जा रही थी तो मठ कमलनयनपुर निवासी मुसब्बिर अश्लील बातें करते हुए बाइक से उसके पास से गुजरा और उसके सीने पर हाथ भी मारा। इस घटना से उसकी बेटी डरी हुई है और कोचिंग जाने से डर रही है।
उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के इज़्ज़तनगर में स्कूल जा रही छात्रा से सरेआम बैड टच करने वाले मुशब्बिर (22) की हरकत समाज को प्रदूषित करती है…
बरेली पुलिस ने शैतान को पकड़ लिया और मनचला लंगड़ा हो गया…लेकिन ऐसे बहेशियो की वजह से बहन बेटियों की इज्ज़त सुरक्षित नहीं है…वो तो शुक्र… pic.twitter.com/GUcaqw72JR
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) June 23, 2025
जब यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई तो उन्होंने लोगों को वीडियो दिखाकर उसके बारे में पूछताछ की और उसकी पहचान कर इज्जतनगर थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। नामजद शिकायत के बाद पुलिस ने दो टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
#बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में कोचिंग जा रही हिंदू छात्रा से रास्ते में छेड़खानी करने वाले दरिंदे मुसब्बिर का एसएसपी सिंघम अनुराग आर्य जी की टीम ने किया हाफ एनकाउंटर,पैर में लगी गोली @bareillypolice @Uppolice @igrangebareilly @CMOfficeUP pic.twitter.com/QuTLhTXvw9
— HIMANSHU PATEL (@patel_himanshu1) June 23, 2025
रविवार रात पुलिस की आरोपी मुसब्बिर से मुठभेड़ हो गई। जिसमें आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और बाइक बरामद हुई है।