कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय
Indresh Upadhyay Wife: कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और हर कोई जानना चाहता है कि आखिर महाराज जी किससे विवाह कर रहे हैं। सबसे पहले यह बता दें कि महाराज जी का विवाह जयपुर के आमेर स्थित ताज होटल में होने जा रहा है और बारात मथुरा से जयपुर पहुंच चुकी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार इस विवाह समारोह में बाबा बागेश्वर, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, मूलक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, पुंडरीक गोस्वामी, सिंगर बी प्राक सहित देश-विदेश के कई संत शामिल होंगे। आगे जानिए कि इंद्रेश उपाध्याय जी की पत्नी कौन हैं।
सूचनाओं के मुताबिक महाराज जी की होने वाली पत्नी का नाम शिप्रा शर्मा है, जो मूल रूप से हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली हैं। वर्तमान में उनका परिवार पंजाब के अमृतसर में रहता है। बताया गया है कि शिप्रा के पिता हरेंद्र शर्मा पहले पुलिस अधिकारी (DSP) रह चुके हैं। अभी तक Maharaj Ji की पत्नी की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है।
इंद्रेश उपाध्याय की शादी 5 दिसंबर 2025 को जयपुर के Taj Hotel Amer (ताज आमेर) में सम्पन्न होगी। जानकारी है कि मंगलवार को वृंदावन में उनकी हल्दी, संगीत और अन्य परंपरागत रस्में पूरी की गईं। बुधवार को भव्य बारात निकाली गई, जिसमें महाराज जी दूल्हे के रूप में नजर आए। घोड़ी पर उनके साथ उनकी भतीजी भी बैठी थीं। बाराती घोड़ों पर सवार होकर हाथों में बांके बिहारी जी का ध्वज थामे नजर आए।
इंद्रेश उपाध्याय की शादी के लिए एक विशेष वैदिक-आध्यात्मिक थीम वाला कार्ड बनवाया गया है। बताया जा रहा है कि कार्ड के साथ वृंदावन के प्रमुख मंदिरों का प्रसाद भी भेजा गया है। कार्ड पर श्रीनाथजी की छवि भी लगी है। यहां यह स्पष्ट कर दें कि इंद्रेश उपाध्याय की ओर से अब तक शादी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है, लेकिन उनके भक्त लगातार शादी से जुड़े वीडियो साझा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- घूंघट में बैठी महिला ने गिटार पर गाया ‘तेरा मेरा प्यार अमर’, लोगों ने की जमकर तारीफ; वीडियो वायरल
इंद्रेश उपाध्याय जी वर्तमान में 28 वर्ष के हैं। उनका जन्म 7 अगस्त 1997 को उत्तर प्रदेश के वृंदावन में हुआ था। वे भारत के प्रसिद्ध कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु हैं। उनके पिता कथावाचक कृष्ण चंद्र शास्त्री महाराज जी हैं।