कंपोजिट स्कूल में चली पीडीए पाठशाला, फोटो: सोशल मीडिया
PDA Pathshala in Composite School: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के हंडिया में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक कंपोजिट स्कूल में पीडीए स्कूल चलाने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी के बाद प्रशासन तत्काल एक्शन में आया और जरुरी कदम उठाए गए।
कम्पोजिट विद्यालय अवैध रूप से पीडीए पाठशाला चलाने के मामले में बड़ा कदम उठाया है। मामले में हंडिया के खंड शिक्षा अधिकारी प्रभा शंकर पांडेय की तहरीर पर अतुल कुमार यादव सहित 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) देवब्रत सिंह ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र प्रताप सिंह को लापरवाही और नियम विरुद्ध कार्य करने पर निलंबित कर दिया है। एफआईआर के अनुसार रविवार को विद्यालय में बड़ी संख्या में लोगों को बुलाकर अवैध पीडीए पाठशाला चलाई गई और दुष्प्रचार किया गया। यह कार्य बिना अनुमति के और सरकारी नियमों के विपरीत किया गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही बीईओ प्रभा शंकर पांडेय मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों, विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) अध्यक्ष, ग्राम प्रधान और स्टाफ से पूछताछ की। निरीक्षण के समय इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ सहायक अध्यापिका नीलम शर्मा, ओम प्रकाश, सौरभ सिंह, विदिशा श्रीवास्तव, अनूप पांडेय, शिक्षामित्र पूजा देवी, ग्राम प्रधान राम आसरे, एसएमसी अध्यक्ष देवदत्त और ग्राम सभा के अन्य नागरिक मौजूद थे। विद्यालय के 196 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 127 उपस्थित पाए गए।
बीएसए ने बताया कि सरकारी विद्यालय में अमान्य संस्थान का संचालन गंभीर लापरवाही है। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है। उन पर विद्यालय का भौतिक और शैक्षिक माहौल खराब रखने, आरटीई कानून का उल्लंघन करने और सरकारी आचरण नियमावली के खिलाफ काम करने के आरोप हैं।
यह भी पढ़ें: IMD Alert: देशभर में बारिश का सिलसिला जारी, मौसम विभाग ने जारी की अगले चार दिनों की भविष्यवाणी
खंड शिक्षा अधिकारी प्रभा शंकर पांडेय की ओर से कराए गए एफआईआर के मुताबिक रविवार को अवकाश के दिन बड़ी संख्या में लोगों को ले जाकर अवैध रूप से पीडीए पाठशाला संचालित कर दुष्प्रचार किया गया है। अब इस निलंबन की अवधि में सुरेन्द्र प्रताप सिंह को कम्पोजिट विद्यालय मैलवन, फूलपुर से सम्बद्ध किया गया है। इस प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी फूलपुर के खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है।