मुस्कान, सौरभ, साहिल (फोटो- सोशल मीडिया)
Meerut saurabh murder: मेरठ सौरभ राजपूत मर्डर मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपी सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी है।
एक निजी हिंदी न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि हत्या की मास्टरमाइंड मुस्कान ही है। उसने प्रेमी साहित के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की। उसके बाद शव को कई टुकड़ों में कर प्लास्टिक में रख एक प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिया। इसके बाद उसे सीमेंट के घोल से जमा दिया।
2024 में हत्या का प्लान हो गया था फेल
ऐसा भी बताया जा रहा है कि मुस्कान प्रेमी के जाल में फंस कर सौरभ से तलाक लेना चाहती थी, लेकिन सौरभ इसके लिए तैयार नहीं हुआ। इसी वजह से प्रेमी के साथ मिलकर मुस्कान ने उसे रास्त हटाने का प्लान बनाया। इससे पहले नवंबर 2024 में उसे मारने की एक बार कोशिश असफल हो गई थी। हालांकि 4 मार्च 2025 को वह सफल हो गई।
साहिल का पकड़ा हाथ और सौरभ के सीने में उतारा चाकू
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक हत्या से पहले मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ को खाने में नशीली गोलियां दी। उसे खाकर जब वो बेहोश हो गया तो मुस्कान ने साहिल का हाथ पकड़कर सौरभ के सीने में चिकन काटने वाले चाकू को उतार दिया। हत्या के बाद दोनों ने सौरभ की गर्दन और हथेलियां काट कर शव को टुकड़ों में किया। प्लास्टिग बैग में भरकर ड्रम में डालकर शव को जमा दिया। शव को ठिकाने लगाने के बाद दोनों शिमला घूमने निकल गए।
इस चेहरे को गौर से देखिए नाम है.. मुस्कान #मेरठ की मुस्कान रस्तोगी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति सौरभ कुमार को मीट काटने वाले चाकुओं से मार डाला। कत्ल के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए सिर को धड़ से अलग किया और दोनों हाथ काट दिए। एक रात धड़ को बाकी टुकड़ों से अलग रखा… pic.twitter.com/Ztior6kJKu — Narendra Pratap (@hindipatrakar) March 19, 2025
क्राइम की सभी बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पैसा खत्म होते साजिश का हुआ खुलासा
रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने शव वाले ड्रम को घर में ही छिपा दिया था। लौटने के बाद इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब मुस्कान ने अपनी मां से पैसे मांगे। इससे पहले साहिल और मुस्कान ने सौरभ के खाते से पैसे निकालने का असफल प्रयास किया। हारकर मां से जब मुस्कान ने पैसा मांगा तो उन्होंने सौरभ के बारे में पूछा तो उसने पूरी कहानी मां से बता दी। बेटी की बातें सुनकर मां सन्न रह गई। उसने तुरंत पुलिस को फोन घटना की सूचना दी।