हरदोई सड़क हादसा (Image- Social Media)
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डंपर और ऑटो की टक्कर की वजह से यह भीषण सड़क हादसा हुआ है। पुलिस अभी तक इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नहीं कर पाई है। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है।
जिसका फिलहाल नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया है कि यह हादसा कासिमपुर थाना क्षेत्र के हरदलमऊ गांव के पास हुआ है। यूपी के हरदोई के अलावा बलरामपुर में भी भीषण सड़क हादसा हुआ है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ये हादसा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चकवा गांव के पास NH 730 पर सुबह करीब 8 बजे हुई, जब एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई।जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए लोग गोंडा जिले के धानेपुर क्षेत्र से श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र में एक बारात में शामिल होने के लिए गए थे और वहां से वापस लौट रहे थे। कार में सवार सभी लोग धानेपुर क्षेत्र के ही रहने वाले थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार पांच बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
मंत्री होकर ऐसी भाषा…कर्नल सोफिया कुरैशी पर ‘घटिया बात’ बोलने वाले बीजेपी नेता को SC की फटकार
लखनऊ में चलती बस में भीषण आग लग गई। हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए। इनमें 2 बच्चे, 2 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं। बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। किसान पथ पर बस में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। बस में धुआं भरने पर यात्री जाग गए। बस चालक ने शीशा तोड़कर छलांग लगा दी। चालक की सीट के पास एक अतिरिक्त सीट थी, जिसकी वजह से यात्रियों को उतरने में दिक्कत हुई। कई यात्री उसमें फंसकर गिर गए। हादसा सुबह 5 बजे मोहनलालगंज के पास हुआ।