हरदोई में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने जैसा धमाका, खाली कराई गईं आस-पास की दुकानें
Hardoi Fire News: हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र के रामनगर में स्थित श्याम जी दोना-पत्तल फैक्ट्री में शनिवार सुबह अचानक भीषण आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में फैक्ट्री से घना, काला धुआं उठने लगा, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया। लेकिन फैक्ट्री में रखी ज्वलनशील सामग्री की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई। दमकलकर्मियों को लपटों पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कई घंटे बाद भी आग पूरी तरह काबू में नहीं आई थी और निरंतर पानी की बौछारें की जा रही थीं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद फैक्ट्री के भीतर से सिलिंडर फटने जैसी जोरदार आवाजें सुनाई दीं, जिससे लोगों में डर फैल गया। हालांकि, फिलहाल किसी के घायल होने या जान-माल की हानि की सूचना नहीं है, लेकिन भारी मात्रा में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है।
सावधानी के तौर पर आस-पास के घरों और दुकानों को खाली करवा लिया गया है। दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटा है। वहीं, पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके को घेर लिया है और हालात की लगातार निगरानी कर रही है। आग बुझाने की कोशिशें अब भी जारी हैं।
यह भी पढ़ें- योगी के पुलिस का गजब कारनामा! रोड पर मिले अज्ञात शव को दूसरे थाना क्षेत्र में फेंका, देखें VIDEO
मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेश प्रताप सिंह ने बताया कि आग काफी भीषण थी और लगातार धुआं निकल रहा था। चार फायर टेंडरों की मदद से आग को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में रखा भारी मात्रा में सामान जलकर खाक हो गया है। दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है, जबकि पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरकर स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी है। आग बुझाने का प्रयास अब भी चल रहा है।