शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम व जैनब फातिमा (सोर्स- सोशल मीडिया)
लखनऊ: प्रयागराज में उमेश पाल शूटआउट मामले में आरोपी बम धमाके के आरोपी गुड्डू मुस्लिम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पता चला है कि गुड्डू मुस्लिम ने अतीक अहमद के छोटे भाई असरफ की पत्नी जैनब फातिमा से संपर्क साधा है। गुड्डू मुस्लिम ने दुबई से BOTIM APP एप के जरिए जैनब से बात की।
बताया जा रहा है कि जैनब के संपर्क में आने के बाद गुड्डू ने अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन से भी बात की। बातचीत के पीछे कौशांबी में मौजूद अतीक के खास गुर्गे की भूमिका सामने आई है। इस इनपुट के बाद जांच एजेंसियों ने अतीक के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यूपी एसटीएफ की टीम दो दिनों से कौशांबी-प्रतापगढ़ बॉर्डर पर डेरा डाले हुए है।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड केस में गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख रुपये का इनाम है। दो साल पहले फरवरी 2023 में माफिया अतीक अहमद के खिलाफ गवाही देने वाले उमेश पाल और उसकी सुरक्षा में तैनात सिपाही राघवेंद्र और संदीप निषाद की हत्या कर दी गई थी। फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम देने वाले कुछ आरोपी पकड़े गए तो कुछ एनकाउंटर में मारे गए। लेकिन अभी भी कई आरोपी फरार हैं।
इनमें साबिर, अरमान और गुड्डू मुस्लिम शामिल हैं, जिन पर पांच-पांच लाख का इनाम है। उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश रचने वाली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम है। इसके अलावा अतीक की बहन आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब पर भी इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के साढ़ू अखलाक, अधिवक्ता खाल सौलत हनीफ, अधिवक्ता विजय मिश्रा, मुस्लिम हॉस्टल में रहने वाले सदाकत, अतीक के गुर्गे नियाज अहमद, मो. साजर, अरशद कटरा उर्फ अरशद खान, कैस अहमद और राकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कुछ दिन पहले पुलिस को माफिया अतीक अहमद की पत्नी और 50 हजार रुपये की इनामी लेडी डॉन शाइस्ता परवीन के ठिकाने के बारे में बड़ी जानकारी मिली थी। गिरफ्तार अतीक अहमद के भतीजे जका ने पुलिस को बताया था कि फरारी के दौरान शाइस्ता परवीन ने कई महीनों तक दिल्ली में अपना ठिकाना बनाया था।
उसने बताया कि जब पुलिस टीम यूपी, बिहार और उत्तराखंड में शाइस्ता की तलाश कर रही थी, तब वह दिल्ली में छिपी हुई थी। सूचना के बाद पुलिस टीमों ने दिल्ली में माफिया की पत्नी की तलाश जारी रखी है। जका ने पुलिस को बताया कि सात महीने पहले उसकी मुलाकात दिल्ली स्टेशन पर शाइस्ता परवीन से हुई थी। इसके बाद वह कहां गई, इसका पता नहीं चल सका।
बोटिम एक मैसेजिंग ऐप है, जिसकी मदद से आप दुनिया भर के लोगों से मुफ्त वीडियो और वॉयस कॉल कर सकते हैं और टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और अन्य फाइलें भेज सकते हैं। यह ऐप 4G, 5G या वाई-फाई कनेक्शन पर काम करता है और इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन भी है, जो आपकी बातचीत को सुरक्षित बनाता है।