
नशेड़ी बेटे ने '555 बीड़ी' के मालिक को मारी गोली (Image- Social Media)
Uttar Pradesh Crime News: मथुरा के कारोबारी और मशहूर बीड़ी ब्रांड ‘दिनेश-555’ के मालिक सुरेश चंद्र अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हैरानी की बात यह है कि ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके बेटे नरेश अग्रवाल ने की और फिर उसने अपनी कनपटी में गोली मारकर खुद भी जान दे दी। पुलिस के अनुसार, हत्या में .32 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया, जो की लाइसेंसी हथियार था।
पुलिस ने बताया कि 75 साल के सुरेश चंद्र अग्रवाल अपने परिवार के साथ गौरा नगर कॉलोनी में रहते थे। रात में उनका बेटे से शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। परिवार के सदस्यों ने एक न्यूज चैनल को बताया कि 31 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे बेटा नरेश घर में बैठकर शराब पी रहा था। पिता ने उसकी इसी हरकत का विरोध किया। इसके बाद बाप-बेटे के बीच शराब पीने को लेकर कहासुनी होने लगी। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि नरेश ने अपने ही पिता पर गोली चला दी। शक है कि इसके तुरंत बाद उसने खुद को भी गोली मार ली।
गोली की आवाज सुनते ही घरवाले कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि घर में बने मंदिर वाले कमरे के पास बाप और बेटा, दोनों खून से लथपथ पड़े हुए हैं। उन्हें तुरंत रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना पर जानकारी देते हुए सर्किल ऑफिसर, सदर संदीप सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं। साथ ही टीम ने वो लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की है जिससे फायर हुआ है। सीओ ने आगे बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक बेटे ने अपने पिता को गोली मारी है। दोनों के बीच किसी निजी मामले को लेकर कहासुनी हुई थी। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- जयपुर हादसे में अब तक 19 की मौत, डंपर ने सड़क पर ऐसे किया मौत का तांडव, VIDEO देखकर कांप जाएगी रूह
बता दें कि मृतक सुरेश चंद्र अग्रवाल ने दशकों पहले ‘दिनेश-555’ नाम का एक बीड़ी ब्रांड शुरू किया था। इसके बाद उनके परिवार ने भी इसी बिजनेस में काम करना शुरू किया और कुछ ही सालों में ‘555’ एक मशहूर ब्रांड बन गया। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि सुरेश चंद्र क्षेत्र के एक नामी बिजनेसमैन थे और उनका कारोबार उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश के अलावा बंगाल तक फैला हुआ था।






