सीएम योगी आदित्यनाथ (सोर्स- सोशल मीडिया)
CM Yogi Adityanath: देशभर में यूजीसी के नए नियमों को लेकर सवर्ण समाज सड़कों पर है और भाजपा का जबरदस्त विरोध कर रहा है। इस तनावपूर्ण माहौल के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जातिवाद को लेकर एक बड़ा और अहम बयान दिया है। गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विरोधियों पर तीखा हमला बोला और कहा कि विकास की राह में रोड़ा अटकाने वाले फिर सक्रिय हो गए हैं।
सीएम योगी गोरखपुर में रेल उपरिगामी सेतु और 4 लेन फ्लाईओवर का लोकार्पण करने पहुंचे थे। वहां जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी विकास की प्रक्रिया आगे बढ़ती है, परिवारवादी और जातिवादी ताकतें सिर उठाकर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करती हैं। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, मुख्यमंत्री का यह इशारा सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी की तरफ माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में विरोधियों पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि इन उपद्रवियों के आका उन्हें पीछे से धकेलते हैं और कहते हैं कि पैसा लिया है तो कुछ तो उपद्रव करो। लेकिन इन लोगों को अच्छे से मालूम है कि यूपी सरकार उपद्रवियों के साथ कैसा सख्त व्यवहार करती है।
योगी ने जोर देकर कहा कि अब उत्तर प्रदेश ‘उपद्रव प्रदेश’ नहीं रहा, बल्कि यह ‘उत्सव प्रदेश’ बन चुका है। जो लोग पहले जातिगत राजनीति करते थे, वे आज दंगाइयों के हमदर्द बन बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग दंगाइयों के सामने नाक रगड़ते थे, आज जब दंगाई अपने बिलों में छिप गए हैं और प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है, तो उनके सभी समर्थकों को बहुत दर्द हो रहा है और वे सब परेशान हो गए हैं।
सीएम योगी ने पिछली सरकारों को घेरते हुए कहा कि 2017 से पहले यूपी में सिर्फ भय, दंगे और अराजकता का माहौल था। उस दौर में न तो बेटियां सुरक्षित थीं और न ही व्यापारी। उन्होंने जनता से सवाल किया कि आखिर वे कौन लोग थे जो जाति के नाम पर प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते थे। आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है और प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है।
यह भी पढे़ं: अब और बर्दाश्त नहीं होता…पत्नी को फोन कर फफक पड़े डिप्टी GST कमिश्नर, CM योगी के लिए छोड़ दी कुर्सी- VIDEO
मुख्यमंत्री ने अपने गृह क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि आज गोरखपुर की पहचान मच्छर और इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों से नहीं, बल्कि विकास कार्यों से होती है। उनका कहना था कि सरकार विकास कर रही है, लेकिन जातिवादी मानसिकता वाले लोग फिर से अव्यवस्था पैदा करना चाहते हैं, जिसे सरकार सफल नहीं होने देगी।