सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने गृह जिले गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने सीधे जनता से संवाद किया। यहां उन्होंने एक-एक व्यक्ति से उनकी समस्याएं सुनकर अफसरों को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। इस दौरान सीएम योगी ने लोगों को भरोसा दिया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण जल्द किया जाएगा।
सीएम योगी जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों से दो टूक कहा कि हर समस्या का हल गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और संतुष्टिपूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी पीड़ित न्याय से वंचित न रहे।
सीएम योगी ने कार्यक्रम में आए लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि सभी की समस्याओं का निपटारा जल्द से जल्द होगा। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। सरकार का कर्तव्य है कि वह लोगों के साथ निष्पक्ष न्याय करे।
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने जमीन कब्जे, पारिवारिक विवाद, इलाज और नौकरी से जुड़े मामलों को विशेष प्राथमिकता दी। सीएम ने कहा कि अवैध कब्जा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग कमजोर वर्गों को हटाकर या दबाव डालकर जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे लोगों को कानून के तहत उचित दंड दिया जाए।
योगी के मंत्री लगाएंगे कूड़े से सोना बनाने की मशीन, VIDEO देख भूल जाएंगे आलू से सोना वाले मीम्स
कार्यक्रम में कई महिलाएं अपने बच्चों के साथ जनता दर्शन में पहुंचीं। सीएम ने बच्चों को स्नेहपूर्वक दुलार कर चॉकलेट दी और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद भी दिया। एक बच्ची जब अपनी मां के साथ पहुंची और मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहने के लिए उठ खड़ी हुई, तो सीएम योगी ने उसके सिर पर हाथ फेरकर उसे आशीर्वाद दिया और भरोसा दिलाया कि उनके शासन में किसी को डरने या चिंता करने की जरूरत नहीं है।