मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) शनिवार को अपने मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और प्रमुख पार्टी पदाधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दौरे के लिए विमान से रवाना होंगे। शनिवार की शाम लखनऊ पहुंचने के बाद सीएम शिंदे अपनी टीम के साथ वहां आराम करेंगे। रविवार को सीएम शिंदे के कार्यक्रम में रामलला, हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन, राम मंदिर के निर्माण स्थल का निरीक्षण, आरती और लक्ष्मण किला मंदिर में संतों का आशीर्वाद लेना शामिल है। शाम को वे सरयू नदी (Saryu River) के तट पर आयोजित आरती में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के दौरे को सफल बनाने के लिए उनके नेताओं ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसूल और प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह गुरुवार को अयोध्या पहुंच गए हैं। ख़ास कर शिंदे के पुत्र और सांसद श्रीकांत शिंदे भी इस दौरे पर अपनी ख़ास नजर बनाए हुए हैं।
अयोध्या में हनुमान गढ़ी और राम मंदिर के आस-पास सीएम शिंदे के स्वागत में उनके 1,500 से भी ज्यादा पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में भगवान श्रीराम और छत्रपति शिवाजी की तस्वीर लगाई गई हैं। साथ ही शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे, धर्मवीर आनंद दिघे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर का भी समावेश हैं।
महाराष्ट्र के ठाणे, नासिक, पुणे समेत कई शहरों से शिंदे समर्थक स्पेशल ट्रेन में सवार होकर शुक्रवार को अयोध्या के लिए रवाना हो गए। सीएम शिंदे ने खुद ठाणे रेलवे स्टेशन जाकर अपने समर्थकों को अभिवादन करने के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया। इस पूरी यात्रा को ‘चलो अयोध्या’ का नाम दिया गया है। जिसके तहत हजारों की संख्या में शिंदे समर्थक अयोध्या के पहुंच रहे हैं।
शिंदे सरकार में कैबिनेट मंत्री दीपक केसरकर ने कहा है कि यूपी की यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मूल रूप से उद्धव ठाकरे ने तय किया था कि एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनना चाहिए। उद्धव ठाकरे का कहना है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मुझ पर दबाव बनाया और मुझे मुख्यमंत्री बनना पड़ा। केसरकर ने कहा कि इसका मतलब है कि उद्धव ठाकरे के मन मुताबिक ही शिंदे मुख्यमंत्री बने हैं और राज्य को अच्छे ढ़ंग से चला रहे हैं। इसलिए ठाकरे को ज्यादा बुरा नहीं मानना चाहिए।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अयोध्या दौरे को सफल बनाने के लिए बीजेपी भी पूरा सहयोग कर रही है। बीजेपी के संकटमोचक कहे जाने वाले गिरीश महाजन को मुख्यमंत्री के अयोध्या दौरे की विशेष जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक भी अयोध्या में मौजूद रहने वाले हैं। बीजेपी का मानना है कि अयोध्या में शिंदे के शक्ति प्रदर्शन का सीधा असर महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट पर होगा।
जानकारों का कहना है सीएम शिंदे अयोध्या यात्रा के माध्यम से हिंदुत्व का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। उनका आरोप है कि उद्धव ठाकरे, महाविकास आघाड़ी में शामिल होने के बाद हिंदुत्व के रास्ते से भटक गए हैं। ऐसे में वे अब शिवसेना को दोबारा से हिंदुत्व से जोड़ने की पहल कर रहे हैं। इस शक्ति प्रदर्शन से शिंदे की योजना अभी से आगामी चुनावों को लेकर हिंदुत्व के नाम पर अपनी पार्टी के पक्ष में माहौल खड़ा करने की है।