Ayodhya GST Deputy Commissioner: बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट के इस्तीफे के बाद उत्तर प्रदेश में एक और सीनियर अधिकारी के इस्तीफे से प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। मंगलवार को अयोध्या में तैनात राज्य टैक्स डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में लिया। इस्तीफा देने के बाद जब उन्होंने अपनी पत्नी को फोन किया तो वह खुद को संभाल नहीं पाए। बातचीत के दौरान उनकी आवाज़ भावनाओं से भर गई और वह रो पड़े। वह अपनी पत्नी से बस इतना ही कह पाए, “हां, हेलो… मैंने इस्तीफा दे दिया है। मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता।” उनके रोने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Ayodhya GST Deputy Commissioner: बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट के इस्तीफे के बाद उत्तर प्रदेश में एक और सीनियर अधिकारी के इस्तीफे से प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। मंगलवार को अयोध्या में तैनात राज्य टैक्स डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में लिया। इस्तीफा देने के बाद जब उन्होंने अपनी पत्नी को फोन किया तो वह खुद को संभाल नहीं पाए। बातचीत के दौरान उनकी आवाज़ भावनाओं से भर गई और वह रो पड़े। वह अपनी पत्नी से बस इतना ही कह पाए, “हां, हेलो… मैंने इस्तीफा दे दिया है। मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता।” उनके रोने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।