सीएम योगी आदित्यनाथ (सौजन्य IANS)
Chief Minister Yogi Adityanath Announced : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन से पहले एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य कि महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा की सौगात दी है। यह सुविधा राज्य परिवहन की बसों द्वारा 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक उपलब्ध कराई जाएगी।
महिलाओं के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) और नगरीय बस सेवा की सभी बसें 8 अगस्त से 10 अगस्त तक उपलब्ध रहेंगी. सीएम योगी ने इसका ऐलान आवास में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान किया। इस बैठक में राज्य के सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और सचिव स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।
हमारी सरकार ने तय किया है,
‘रक्षाबंधन’ के पावन अवसर पर (8-10 अगस्त) उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम और नगर विकास की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा बहन-बेटियों को देने जा रहे हैं…
@UPSRTCHQ pic.twitter.com/Wf04tNPXGn
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 4, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस दौरान नगरीय और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी बस डिपो को अलर्ट मोड पर रखा गया है और बसों की उपलब्धता को प्राथमिकता दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव का राहुल पर हमला, ‘सेना की सराहना करने के बजाय चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलते…’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के त्योहार पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बस स्टॉप और प्रमुख मार्गों पर यातायात सुचारु बना रहे, ताकि महिलाओं को बिना किसी रुकावट के अपने गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा मिले।
साथ ही इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई और निर्देश भी दिए। आगामी त्योहारों की तैयारी, कानून व्यवस्था, हर घर तिरंगा अभियान, ड्रोन संचालन और बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की चर्चा की गई। इसके साथ ही यातायात में सुविधा और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए।