प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो सोर्स - पिक्सेल्स)
लखनऊ : बीते शनिवार को लखनऊ पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर तीन स्थानों पर बम रखे जाने की जानकारी दी थी। यह कॉल हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग रेलवे स्टेशन और आलमबाग के बारे में की गई थी, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद इस सूचना को पूरी तरह से झूठा पाया।
पुलिस के अनुसार, जैसे ही यह जानकारी मिली, तुरंत कार्रवाई करते हुए डॉग स्क्वायड और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड (BDS) को घटनास्थल पर भेजा गया। इन टीमों ने तीनों स्थानों पर बारीकी से जांच की, लेकिन कहीं भी बम नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने पुष्टि की कि यह सूचना पूरी तरह से झूठी थी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) मनीषा सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की थी। उन्होंने कहा, “हमें यह सूचना मिली थी कि इन तीन स्थानों पर बम रखे गए हैं, लेकिन हमारे द्वारा की गई जांच में यह जानकारी गलत निकली। सभी जगहों पर पूरी तरह से जांच की गई है और स्थिति सामान्य है।”
#WATCH | Lucknow, UP | Police along with the bomb squad and dog squad conduct a check as they receive the information of bombs at 3 places, Hussainganj Metro Station, Charbagh station and Alambagh through dial 112.
The information later turned out to be hoax. pic.twitter.com/lvqsrunueX
— ANI (@ANI) December 7, 2024
चारबाग रेलवे स्टेशन और आलमबाग इलाके में भी सुरक्षा की दृष्टि से जांच की गई थी, हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाले की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन उसकी पहचान के लिए छानबीन जारी है।
आपको जानकारी के लिए बताते तलें कि इससे पहले भी एयरपोर्ट, स्कूल्स और होटल्स को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। लेकिन जांच के बाद ये सारी धमकियां झूठ साबित हुई। ऐसे में सरकार इस तरह के हरकतों से बचने के लिए नियम-कानून बनाने के घोषणा की है। अब देखना यह होगा कि सरकार कब तक ये नियम-कानून को लागू करती है।