अवैध मदरसे को ध्वस्त करता बुलडोजर।
Bulldozers Run on Illegal Madrasa: उत्तर प्रदेश के सीतापुर अंतर्गत लहरपुर तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। प्रशासन ने बुधवार शाम को अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नेवादा गांव और सरावां गांव में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किए। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के नेवादा गनेशपुर गांव में गाटा संख्या 982 रकबा 0.028 हेक्टेयर के आंशिक भाग और गाटा संख्या 983 रकबा 0.101 हेक्टेयर नवीन परती भूमि पर अवैध निर्माण था। यह निर्माण रईस, पुत्र मोहम्मद हुसैन प्रबंधक और सत्तार, पुत्र मेहदी हसन द्वारा मदरसा हुसैनिया तक मिलुल उलूम के नाम से कराया गया था। जांच में निर्माण को अवैध पाया गया, जिसके बाद संबंधित विभाग ने अवैध संरचनाओं को ध्वस्त कराया।
तहसील क्षेत्र के शेरपुर सरावां गांव में गाटा संख्या 1030 रकबा 0.174 हेक्टेयर नवीन परती भूमि के आंशिक भाग पर अबरार, पुत्र नजर मोहम्मद निवासी पंडित पुरवा गांव द्वारा पक्का निर्माण कर कब्जा किए जाने का मामला सामने आया। इस संबंध में मामला न्यायालय में विचाराधीन था। अदालत के आदेश के अनुपालन में प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को हटाया।
अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान कब्जेदारों द्वारा विरोध की सूचना मिलने पर तहसीलदार मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई को शांतिपूर्ण कराया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मुस्तैदी से तैनात रहा। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्रीय लोगों में प्रशासन की सख्ती का संदेश गया है। तहसील प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी व सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी अभियान जारी रखते हुए ऐसे सभी अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मदरसों में बच्चों को बनाया जा रहा कट्टरपंथी, केवल मुसलमानों को शासन का अधिकार, ऐसी सीख दे रहे
हिंदूवादी संगठनों की शिकायत का डीएम राजा गणपति आर ने संज्ञान लिया और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रशासन के मुताबिक, मदरसे के पास किसी भी स्तर का मान्यता नहीं था। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और बुलडोजर से मदरसे को गिरा दिया गया। बताया जा रहा कि इस मदरसे में बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे।