कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के अंदर शुरू हुआ पारिवारिक विवाद धीरे-धीरे और भी गहराता चला जा रहा है। मायावती के भतीजे आकाश आनंद को जब से साइड लाइन किया गया है, तब से परिवार के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आकाश आनंद के साथ हुए व्यवहार को लेकर उनके पिता आनंद कुमार भी अब असहज महसूस कर रहे हैं।
इस असहजता के कारण जब तीन दिन पहले आकाश को हटाकर आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया था, तब उन्होंने कुछ रिस्पांस नहीं किया था। हालांकि अब उन्होंने कोऑर्डिनेटर के पद पर काम करने से इनकार कर दिया है।
कहा जा रहा है कि जैसे ही उनके इनकार की खबर सार्वजनिक हुई तो तत्काल मायावती ने बुधवार की सुबह सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए कहा कि आनंद कुमार ने एक पद पर काम करने की इच्छा जाहिर की है। वह पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर बने रहना चाहते हैं। इसलिए नेशनल कोऑर्डिनेटर पद की जिम्मेदारी उनसे वापस ली जा रही है।
1. काफी लम्बे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ कार्यरत बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आनन्द कुमार, जिन्हें अभी हाल ही में नेशनल कोआर्डिनेटर भी बनाया गया था, उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित के मद्देनज़र एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका स्वागत।
— Mayawati (@Mayawati) March 5, 2025
इसके साथ ही साथ बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पार्टी के अंदर कई बड़े फेरबदल का ऐलान किया है। सहारनपुर जिले के रहने वाले रणधीर बेनीवाल को उन्होंने नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाकर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। इसके अलावा मायावती ने कहा कि राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और रणधीर बेनीवाल दोनों पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के रूप में मेरे निर्देशन में काम करेंगे।
राजनीति से जुड़ी सभी बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, कुछ दिन पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद के ससुर और राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद, सूत्रों के हवाले से ख़बर आई कि आकाश आनंद ने ससुर के निष्कासन का मुखर विरोध किया। जिसके चलते मायावती ने आकाश आनंद को भी उनकी राह दिखा दी। तब से बीएसपी में लगातार उथल-पुथल जारी है।