सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- AI व सोशल मीडिया)
बिजनौर: यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां निकाह से पहले दूल्हे के मोबाइल पर दुल्हन की ओर से भेजे गए मैसेज ने जमकर बवाल मचा दिया। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके दोस्तों को बंधक बनाकर पीटा।
देर रात तक चेयरमैन के यहां समझौते की बातचीत चलती रही, लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका। शुक्रवार दोपहर से शुरू हुए बवाल के चलते शनिवार शाम तक भी दुल्हन की विदाई नहीं हो सकी। नगीना थाना क्षेत्र के एक गांव से शुक्रवार दोपहर नगीना के एक मोहल्ले में बारात आई थी।
दूल्हे के मुताबिक निकाह के दौरान उसके मोबाइल पर दुल्हन की ओर से मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि वह उससे शादी नहीं कर सकती, क्योंकि वह किसी और से प्यार करती है। इसके बाद बवाल मच गया। दूल्हे पक्ष का आरोप है कि सलामी की रस्म के दौरान लड़की के भाइयों व अन्य लोगों ने उसे व उसके दोस्तों को कमरे में बंद कर पीटा।
सूचना पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन किसी पक्ष ने शिकायत नहीं की। मामला इतना बढ़ गया कि दुल्हन की विदाई रोक दी गई और मामला नगीना चेयरमैन के आवास तक पहुंच गया। देर रात तक समझौते की बातचीत चलती रही, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। उधर, थाना प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले दूल्हे को दिल्ली में एक लड़की से प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो दोनों पक्ष आपस में बैठे, हालांकि बड़े-बुजुर्गों ने मामला सुलझा लिया था। इसके बाद दुल्हन के मैसेज ने बवाल मचा दिया।
सूत्रों की मानें तो दुल्हन ने यह मैसेज एक दिन पहले ही भेज दिया था, लेकिन दूल्हे ने शादी वाले दिन मैसेज देख लिया और इसके बावजूद वह अपनी बरात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंच गया। जिसके मामला मारपीट तक आ पहुंचा।