राजधानी एक्सप्रेस में बम की खबर
Rajdhani Express: भारतीय रेलवे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। दिल्ली से पटना जा रही राजधानी सुपरफास्ट ट्रेन में बम की जानकारी दी गई है। इसे देखते हुए चंदौली रेलवे स्टेशन पर RPF और GRP पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है। डॉग स्क्वायड और अन्य जांच टीमें स्टेशन पर मौजद हैं। ट्रेन के आने से पहले ही जांच अधिकारी फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। ट्रेन के पहुंचते ही उसे खाली कराया जाने लगा। यह ट्रेन नॉन स्टॉप थी, लेकिन बम की सूचना के कारण इसे रोका गया।
दिल्ली से पटना जा रही 12309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में शनिवार देर रात बम रखे होने की सूचना मिली थी। इससे रेलवे प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में ट्रेन को चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर रोककर सघन जांच शुरू कराई गई। एक-एक डिब्बे की तलाशी ली जा रही है और बम निरोधक दस्ता भी बुलाया गया है, जो मौके पर पहुंच चुका है।
दिल्ली के एक नंबर से रेलवे कंट्रोल को संदिग्ध वस्तु की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। यह ट्रेन दिल्ली के राजेंद्र नगर से पटना जा रही थी। ट्रेन के सभी डिब्बों की गहन जांच की जा रही है। करीब डेढ़ घंटे से ट्रेन डीडीयू जंक्शन पर खड़ी है। इस दौरान यात्रियों में बेचैनी देखी गई। शुरुआत में यात्रियों को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन बाद में जानकारी मिलने पर वे जांच में सहयोग करते नजर आए। फिलहाल डीडीयू जंक्शन पर भारी पुलिस बल तैनात है।
काशी- दादर एक्सप्रेस में बम की अफवाह फैलाने वाले राजेश शुक्ला को कैंट जीआरपी की टीम ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। तीन-तीन बार ऐसी शरारत से आरोपी ने लोगों को भयभीत किया। तलाशी में पास से डायरी मिली है, जिसमें प्रमुख अधिकारी एवं कार्यालय के नंबर हैं। ऐसे आदतन अपराधी को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई से वाराणसी लाया गया।
यह भी पढ़ें- छांगुर बाबा का हैंडलर नागपुर से गिरफ्तार, नागपुर, लखनऊ एटीएस और सिटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
इस बाबत गुरुवार को कैंट स्टेशन स्थित जीआरपी थाने में पत्रकारों से मुखातिब क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि आरोपी राजेश शुक्ला जौनपुर के मछली शहर स्थित कोतवाली क्षेत्र में दियावां महादेव का निवासी है।