मौलाना की संपत्ति पर चला बुलडोजर (सोर्स- VIDEO)
Bulldozer Action in Bareilly: शुक्रवार को बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए दंगों को लेकर पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई जारी है। दंगों का मुख्य आरोपी तौकीर रजा फिलहाल जेल में है। वहीं, प्रशासन ने उसके करीबियों पर शिकंजा कस दिया है। तौकीर के करीबियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चला दिया गया है।
हमसफर पैलेस को भी सील कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस और प्रशासन ने तौकीर के दामाद मोहसिन की इमारतों पर भी कार्रवाई की है। गौरतलब है कि बरेली में हुए दंगों के बाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को बरेली विकास प्राधिकरण, नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई अवैध संपत्तियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। बुलडोजर चलाने की कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। जवाबी कार्रवाई में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। बीडीए की टीम ने नरियावल के फरीदपुर रोड स्थित तौकीर के करीबियों की एक प्रमुख संपत्ति “हमसफर पैलेस” को भी सील कर दिया।
बरेली में बवाल करने वाले मौलाना तौकीर रज़ा के रिश्तेदार पर चला बुलडोज़र.
पुलिस, नगर निगम और बरेली विकास प्राधिकरण मिलकर मौलाना तौकीर रज़ा समेत बवाल की साजिश में शामिल उसके तमाम करीबियों की गिरफ्तारी के बाद अवैध इमारतों को मिट्टी में मिला रहे हैं.#Bareillypolice #BulldozerAction pic.twitter.com/oZVtXiiRaY — Pankaj Tripathi (@pankajtnews) September 30, 2025
इसके बाद टीम सुर्खा बानखाना इलाके में पहुंची। उन्होंने पार्षद उमान रज़ा और मन्नानी के दामाद मोसिन रज़ा की अवैध रूप से बनी इमारतों को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा, अवैध रूप से संचालित एक चार्जिंग स्टेशन को भी ध्वस्त कर दिया गया। कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया और कई ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त कर दिए।
जब प्रशासनिक टीमें इन अवैध संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थीं, तभी मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने हंगामा और विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की। हालांकि, पहले से ही सतर्क पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत विरोध प्रदर्शन को नियंत्रित कर लिया। इस बीच, बुलडोज़र गरजते रहे।
यह भी पढ़ें: ‘आई लव मुहम्मद’ पर आया फायरब्रांड भाजपाई का बयान, राहुल गांधी को भी लपेटा, दे डाली सीधी चेतावनी
बीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध अतिक्रमण और निर्माण के खिलाफ की जा रही है और उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा। प्रशासनिक कार्रवाई को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है।