एक पैर से लंगड़ा बदमाश पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से भागा, एनकाउंटर में दूसरे पैर में लगी गोली
Banda Encounter News: बांदा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शातिर और खूंखार बदमाश, जो एक पैर से लंगड़ा था, मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान चार सिपाहियों की मौजूदगी के बावजूद फरार हो गया। पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए वह घटना स्थल से भाग निकला, हालांकि अगले 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उसे पकड़ लिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के दूसरे पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे कंधों पर टांगकर अस्पताल भेजा।
अतुल सिंह, जो उन्नाव जिले का रहने वाला है, चोरी, लूट, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी और गैंगस्टर जैसे 20 गंभीर मामलों में वांछित था। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका था और इस समय बांदा मंडल कारागार में निरुद्ध था। कुछ समय पहले उसे पैर में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद 7 दिसंबर 2025 को उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। उसकी गंभीर प्रोफाइल को देखते हुए सुरक्षा में चार सिपाहियों को तैनात किया गया था।
मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान, जब सिपाही खाने-पीने में व्यस्त थे, तब अतुल ने मौका निकाला और फरार हो गया। मेडिकल कॉलेज के गलियारे में लगे सीसीटीवी कैमरे में वह एक पैर से लंगड़ाते हुए तेजी से बाहर निकलते हुए दिखाई दिया। फुटेज सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई, क्योंकि जिस व्यक्ति को चलने में भी मुश्किल हो रही थी, वह इतनी तेजी से फरार हो गया।
चारों सिपाही अचानक फरारी का अहसास होने पर घबराए और उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रात में ही आरोपी और सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी बांदा पलाश बंसल ने चारों सिपाहियों को तत्काल सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए। साथ ही फरार आरोपी पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया और उसकी तलाश के लिए तीन पुलिस टीमों को लगाया गया।
अतुल सिंह की फरारी के बाद पुलिस ने बांदा और आसपास के क्षेत्रों में घेराबंदी कर दी। बॉर्डर चेकपोस्ट से लेकर गांवों की गलियों तक वाहनों की तलाशी ली गई। पुलिस को जानकारी मिली कि एक संदिग्ध युवक पचनेही मार्ग के पास खेतों में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने घेराबंदी की और करीब आधे घंटे बाद आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें अतुल के दूसरे पैर में गोली लगी। दोनों पैरों में चोट लगने के बाद वह फरार होने की स्थिति में नहीं रहा और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस टीम ने उसे कंधों पर टांगकर एंबुलेंस तक पहुंचाया और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, और तीन खोखा कारतूस बरामद किए। यह साफ संकेत है कि आरोपी न केवल फरार होने के लिए साजिश कर रहा था, बल्कि गिरफ्तारी से बचने के लिए हथियार का भी इस्तेमाल करने को तैयार था।
यह भी पढ़ें- High-Alert Mission: गड़चिरोली में बैटरी चोर गिरोह का भंडाफोड़, LCB की सबसे बड़ी कार्रवाई
अब दोनों पैरों में चोट लगने के बाद डॉक्टरों का कहना है कि आरोपी फिलहाल चलने-फिरने की स्थिति में नहीं है और उसे लंबे समय तक अस्पताल में रहकर इलाज कराना पड़ेगा। फरारी के बाद आरोपी को अब जेल वापस भेज दिया जाएगा।