बजरंग दल के नेता दिलीप बजरंगी (फोटो- सोशल मीडिया)
कानपुरः उत्तर प्रदेश में अपराध और महिला सुरक्षा को सरकार द्वारा बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन आए दिन दुष्कर्म के मामले आ रहे हैं। जिससे कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। इस बार बरंगल दल के एक नेता को युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती ने बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक दिलीप सिंह बजरंगी पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने और धोखा देने के आरोप लगया है।
पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बजरंग दल नेता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) महेश कुमार ने बताया कि बजरंगी को गोविंद नगर पुलिस ने सोमवार को तब गिरफ्तार किया, जब उसने थाने के बाहर अपने चेहरे पर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि दिलीप सिंह बजरंगी ने आरोप लगाया कि उसे बलात्कार के झूठे मामले में फंसाया गया है। उन्होंने बताया कि पांच नवंबर 2024 को कलेक्टरगंज थाने में युवती ने एक मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद से बजरंगी फरार था।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
महेश कुमार ने बताया कि थाने के बाहर लोगों के बीच आत्मदाह करने की कोशिश के बाद पुलिस ने सरकारी कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालने और आत्महत्या की कोशिश के आरोप में उसके खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की है। अपर पुलिस आयुक्त ने मंगलवार को बताया कि एक युवती ने कलेक्टरगंज थाने में बजरंगी के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराी है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि बजरंगी ने उससे दोस्ती की, उसे घंटाघर स्थित एक होटल में ले गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया।
कुमार ने बताया कि युवती का आरोप है कि बजरंगी ने उसका एक वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया मंच डाला गया है। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी, लेकिन बजरंगी के फरार होने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। पुलिस ने बताया कि सोमवार को बजरंगी अपने समर्थकों और बजरंग दल के कार्यकर्ता के साथ गोविंद नगर पुलिस थाने पहुंचा और कथित पुलिस उत्पीड़न के लिए सोशल मीडिया मंच पर लाइव स्ट्रीम करके आत्मदाह का प्रयास किया।