अखिलेश यादव (फोटो-सोशल मीडिया)
‘INDIA’ Against SIR: राजधानी दिल्ली की सियासत गरमायी हुई है। कथित वोट चोरी और स्पेशल वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ इंडिया गठबंधन के 300 सांसद नई दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। संसद के मकर द्वार से लेकर भारतीय चुनाव आयोग के कार्यालय तक विपक्षी सांसद विरोध मार्च निकाल रहे थे। इसी दौरान चुनाव के के कार्यालय से कुछ दूर पहले पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर सांसदों को रोक दिया। इस दौरान सपा सुप्रीमो बैरिकेंडिग लांघ गए।
इंडिया गठबंधन के इस विरोध प्रदर्शन में लगभग सभी विपक्षी दलों के सासंद व प्रमुख नेता मौजूद थे। जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, डिंपल यादव, शरद पवार के अलावा टीएमसी व DMK के सभी सांसद शामिल हुए।
चुनाव आयोग के दफ्तर से कुछ दूर पहले जब सुरक्षाकर्मियों ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व चल रहे विरोध मार्च को रोक दिया तो अखिलेश यादव भीड़ को चीरते हुए बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। इसके बाद दूसरे प्रयास में वे पत्रकारों के बीच पहुंच गए। इस दौरान मौके पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारी देखते रह गए।
पत्रकारों के बीच पहुंचते ही सपा सुप्रीमो ने जेब से वोटर रिवीजन लिस्ट के विरोध वाला एक पोस्टर निकाल कर हवा में लहरा दिया। इसके बाद पत्रकारों ने पूछा कि आप बैरिकेडिंग फांद गए। इस पर अखिलेश यादव पोस्टर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इसके लिए हमें कूदना पड़ा। अखिलेश यादव के बैरिकेडिंग फांदने के बाद पीछे से अन्य सपा सांसद भी बैरिकेडिंग फांदने लगे।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर करते हुए विपक्षी सांसद के बैरिकेडिंग लांघने की तारीफ कर रहे हैं। साथ सपा सुप्रीमों के फिटनेस की भी चर्चा हो रही है।
VIDEO | Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh ) was seen jumping over the police barricade, protesting with banners in hand as protesting opposition MPs were stopped by police barricades at Transport Bhawan while marching towards the Election Commission headquarters.… pic.twitter.com/OtvYEM3NgS — Press Trust of India (@PTI_News) August 11, 2025
ये भी पढ़ें-SIR को लेकर सड़क पर उतरा INDIA गठबंधन, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई नेता हिरासत में
विपक्षी सासंदों के सामने पुलिस असहाय दिख रही थी। इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सभी सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सासंदों को वैन में भरकर सेंट्रल दिल्ली ले जाया गया। इसके बाद विरोध मार्च रुक गया।