अखिलेश यादव, (सपा प्रमुख)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट और तमिलनाडु के इरोड ईस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ। बुधवार, 5 फरवरी को वोटिंग हो गई है, जबकि 8 फरवरी को आने वाले चुनावी नतीजे का इंतजार है। हालांकि, इन सभी सीटों के अलावा मिल्कीपुर सीट काफी चर्चाओं में है। वोटिंग के दौरान भी यहां बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी रहा है। इस मामले को लेकर आज, 7 फरवरी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इलेक्शन कमिश्न ऑफ इंडिया (ECI) यानी की भारतीय निर्वाचन आयोग को लेकर एक बयान दिया है, जिसको लेकर राजनीतिक बहस छिड़ गई है।
दिल्ली में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में लगे आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है। चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा (कफन) हमें भेंट करना पड़ेगा।
वहीं, मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर यूपी के नगीना से लोकसभा सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। चंद्रशेखर ने भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोंटा है। जिस तरह से सरकारी मशीनरी सत्ता के आगे झुक गई है, वोटों को प्रभावित करने, मतदान में देरी करने, लोगों को धमकाने, वोट न डालने देने का पाप, जो उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है, वह अपराध है। सत्ता में रहकर उन्हें लगता है कि वे कभी नहीं जाएंगे लेकिन जिस तरह से वे लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं, आने वाले समय में जनता उन्हें जवाब देगी। इतना सब होने के बाद भी मिल्कीपुर में हो सकता है कि नतीजे भाजपा को सबक सिखा दें।
#WATCH दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगे आरोपों पर कहा, “यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है। चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा।” pic.twitter.com/LXJWZV4bjA — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2025
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर जारी विवादों पर समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने भी प्रतिक्रिया दी है। जिया उर रहमान ने कहा कि इन चुनावों में गड़बड़ी हुई है। हमारी पार्टी इसकी शिकायत करती रही है। हमारे पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर यही कहा है। पुलिस की मदद से चुनावों में गड़बड़ी की जा रही है। लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि सपा इन सबसे उबरकर चुनाव जीतेगी।