सुब्रत पाठक (सोर्स- वीडियो)
Subrat Pathak VIDEO: देश के कई राज्यों में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR)चल रहा है। जिसके तहत इन राज्यों में वोटर लिस्ट से लाखों फर्जी और डुप्लीकेट वोटरों के नाम हटाए जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में SIR के बाद 5.8 मिलियन नाम हटाए जाने हैं। आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही स्थिति होने की उम्मीद है। इस बीच पूर्व बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने SIR पर एक बयान वायरल हो गया है।
कन्नौज से पूर्व बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने पिछले लोकसभा चुनावों में अपनी हार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि SIR पर ठीक से ध्यान दिया गया तो समाजवादी पार्टी दूरबीन से भी ढूंढे नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि कन्नौज में वोटर लिस्ट से लगभग 300,000 वोट हटाए जाने वाले हैं। ये वोट बीजेपी के नहीं हैं। इससे पता चलता है कि अखिलेश यादव कन्नौज में इतने बड़े अंतर से कैसे जीत पाए।
पूर्व सांसद ने कहा कि कन्नौज के तीन विधानसभा क्षेत्रों में वोटर लिस्ट से 3 लाख वोट हटाए जाने वाले हैं। उन्होंने आगे कहा कि अपनी पूरी कोशिशों के बाद भी उनके बूथों पर सिर्फ 50 से 55 प्रतिशत ही मतदान हुआ। जबकि समाजवादी पार्टी के डॉमिनेंस वाले बूथों पर 90 फीसदी से ज्यादा वोट डाले गए। जिसका 99 प्रतिशत हिस्सा सपा को गया।
पूर्व भाजपा सांसद के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। अखिलेश यादव ने भी एक्स पर उनके बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कन्नौज के पूर्व भाजपाई सांसद का बयान बेहद आपत्तिजनक है, क्या वो जायज़ वोटों को कटवाने की सलाह दे रहे हैं। चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान ले।”
कन्नौज के पूर्व भाजपाई सांसद का बयान बेहद आपत्तिजनक है, क्या वो जायज़ वोटों को कटवाने की सलाह दे रहे हैं। चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान ले। काले कारनामों का काला चश्मा लगाए, ये महानुभाव बोलते समय भूल गये कि ये जो कह रहे हैं वो उन्हीं के दल के भाजपाई मुख्यमंत्री जी से उल्टी बात है।… pic.twitter.com/5phzh4GpRv — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 17, 2025
अखिलेश यादव ने आगे लिखा, “काले कारनामों का काला चश्मा लगाए ये महानुभाव बोलते समय भूल गये कि ये जो कह रहे हैं वो उन्हीं के दल के भाजपाई मुख्यमंत्री जी से उल्टी बात है। माननीय मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में जैसे ही ये बात आएगी वो इनकी क्लास लगा देंगे।”
सपा मुखिया शुरुआत से ही एसआईआर को लेकर अपना विरोध जताते आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कई बार बीजेपी और चुनाव आयोग को घेरा भी है। कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि बीजेपी जहां-जहां हार जाती है, वहां वोट कटवा देती है। उन्होंने कहा कि यूपी में 3 करोड़ वोटरों के नाम हटाए जाने वाले हैं। जिस सीट से मैं चुना गया हूं, वहां 2 लाख वोटरों के नाम कट रहे हैं।
यह भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष का चुनाव हुआ पूरा…अब कैबिनेट विस्तार की बारी, किसे मिलेगा मौका और किसकी छिनेगी कुर्सी?
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी SIR के तहत काटे गए लोगों का नाम दोबारा जुड़वाने पर जोर दे रही हैं। भवानीपुर में हटाए गए वोटर्स के नामों की नए सिरे से घर-घर जाकर जांच करने का निर्देश दिया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि SIR एक्सरसाइज के तहत ड्राफ्ट रोल से करीब 45,000 वोटर्स के नाम हटाए गए हैं।