अजय राय और अखिलेश यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
लखनऊः उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के 8 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर लखनऊ में सरकार द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद रहे। इस दौरान सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार पर निशाना साधा। वहीं केशव ने तो बसपा, कांग्रेस और सपा के सियासी भविष्य को लेकर भविष्यवाणी तक कर दी। उन्होंने कहा कि 2047 तक यूपी में भाजपा की सरकार रहेगी।
वहीं इस सरकारी जश्न पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पलटवार आया है। सपा सुप्रीमो ने कहा कि 8 साल की खुशियां क्या मनाना जब उत्तर प्रदेश ही बर्बाद कर दिया, जहां सीएम प्रेस वर्ता कर रहे हैं उसी शहर में ऑटो में महिला के साथ लूट, बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। सरकार बेहतर कानून व्यवस्था की बात साबित करने के लिए एनकाउंटर कर दिया गया। ये बात राजधानी लखनऊ की है।
VIDEO | On UP government celebrating 8 years of rule, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) says, “He (Yogi Adityanath) has worsened Uttar Pradesh. A lady was looted, raped, and killed in the city where he is doing the press conference. To make the law and order… pic.twitter.com/dkrWQ75Z8y
— Press Trust of India (@PTI_News) March 24, 2025
दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह पूरी सरकार विफल रही है। ये आठ साल झूठ का पुलिंदा साबित हुए हैं। जब इनके अपने मंत्री संजय निषाद अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का शोषण करते हैं, तो आठ सफल वर्षों का दावा करने वाली यह सरकार क्या न्याय दिला पाएगी? इस सरकार के एक मंत्री के उत्पीड़न से एक समर्पित निषाद आत्महत्या कर लेता है, ऐसी सरकार न्याय कैसे दिला पाएगी? यह पूरी तरह विफल रही है। अगर इस सरकार में जरा भी ईमानदारी है, अगर वे दावा करते हैं कि ये आठ साल सफल रहे हैं, तो मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे धर्मात्मा निषाद को तत्काल न्याय दिलाएं। संजय निषाद के खिलाफ कार्रवाई करें, उन्हें बर्खास्त करें और जेल भेजें।
Lucknow, UP: State Congress President Ajay Rai says, “This entire government has failed. These eight years have been nothing but a bundle of lies. When their own minister, Sanjay Nishad, exploits his own party workers, what justice can this government, which boasts of eight… pic.twitter.com/4noKHy9jHp
— IANS (@ians_india) March 24, 2025
उत्तर प्रदेश की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सीएम योगी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा- यूपी ने अराजकता का तांडव देखा और झेला है। दंगों के माध्यम से अपनी बिगड़ती हुई अर्थव्यवस्था को भी देखा था। प्रदेश वही है, तंत्र भी वही है। सिर्फ सरकार बदलने से व्यापक परिवर्तन लाया जा सकता है? यह 8 सालों में यूपी की जनता ने महसूस किया।