अखिलेश यादव (डिजाइन फोटो)
Akhilesh Yadav: एक तरफ यूपी के अयोध्या स्थिति राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा फहराई जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं। दूसरी तरफ सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस पोस्ट में उन्होंने इटावा में बन रहे ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’ का जिक्र किया है।
समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “पूर्णता ही पूर्णता की ओर ले जाती है। भगवान की प्रेरणा से मैं इटावा में बन रहे ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’ के पूरा होने पर दूसरे मंदिरों में जाने का अपना संकल्प पूरा करूंगा।”
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि विश्वास वह ऊर्जा है जो जीवन को सकारात्मकता और सद्भाव से भर देती है। भगवान की इच्छा दर्शन का रास्ता बनाती है, वही बुलाता है। सच तो यह है कि हम सब बस भगवान के बनाए रास्ते पर चलते हैं। इसलिए विश्वासी बने रहें, सकारात्मक बने रहें।
पूर्णता ही पूर्णता की ओर ले जाती है। ईश्वरीय प्रेरणा से इटावा में निर्माणाधीन ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’ के पूर्ण होने पर अन्य मंदिरों के दर्शन का संकल्प भी पूर्ण करेंगे। आस्था जीवन को सकारात्मकता और सद्भाव से भरनेवाली ऊर्जा का ही नाम है। दर्शन के लिए ईश्वरीय इच्छा ही… — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 25, 2025
इससे पहले भी अखिलेश यादव ने पहले एक इंटरव्यू के दौरान राम मंदिर जाने पर अपना रुख साफ किया था। उन्होंने कहा था कि वह अयोध्या राम मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद ही जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इटावा में बन रहे “श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर” का कंस्ट्रक्शन भी लगभग पूरा होने वाला है। जैसे ही मंदिर पूरा हो जाएगा, वह मंदिर जाएंगे और फिर सीधे अपने परिवार के साथ अयोध्या जाएंगे।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इटावा में केदारनाथ मंदिर की तरह केदारेश्वर मंदिर बनवा रहे हैं। यह मंदिर इटावा सफारी पार्क के सामने बन रहा है। इसे उत्तराखंड के चमोली स्थित केदारनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं राम मंदिर में लगने वाले ध्वज में ॐ और कोविदार वृक्ष क्यों है? जानिए इनका महत्व
पिछले साल महाशिवरात्रि के मौके पर अखिलेश यादव ने इस मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। यादव परिवार के सदस्य कंस्ट्रक्शन का काम देखने के लिए मंदिर गए थे। महाशिवरात्रि पर तमिलनाडु के पुजारियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ पूजा शुरू की।