कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने अग्निवीरों को बड़ी खुशखबरी दी है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है। योगी सरकार के इस फैसले की जानकारी यूपी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने दी है।
सुरेश खन्ना अग्निवीरों को खुशखबरी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस विभाग में अग्निवीरों को 20 फीसदी आरक्षण देगी। उत्तर प्रदेश कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में शामिल होने वाले अग्निवीरों को उम्र सीमा में भी तीन साल की छूट दी जाएगी।
पुलिस बल में कांस्टेबल, घुड़सवार पुलिस और फायरमैन समेत कई पदों पर सीधी भर्ती में अग्निवीरों को 20 फीसदी आरक्षण देने के यूपी सरकार के फैसले पर मीडिया से बातचीत में सुरेश खन्ना ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत चार साल की सेवा पूरी कर चुके पूर्व अग्निवीरों को इस आरक्षण का लाभ मिलेगा।
UP govt to provide 20 per cent reservation to Agniveers in police department: State minister Suresh Kumar Khanna
— Press Trust of India (@PTI_News) June 3, 2025
उन्होंने बताया कि इस आरक्षण के तहत ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को भी तय अनुपात में आरक्षण दिया जाएगा। सुरेश खन्ना ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत यूपी पुलिस का पहला बैच 2026 में आएगा।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का यह फैसला प्रदेश के युवाओं को सेना में सेवाएं देने के लिए प्रोत्साहित करने वाला माना जा रहा है। क्योंकि सेना में जाने का सपना पालने वाले युवाओं में कहीं न कहीं अपने करिअर को लेकर जो इनसिक्योरिटी थी वह इस फैसले से कम होगी।
मऊ सीट पर भाजपा और SBSP में टकराव, राजभर बोले-हम लड़ेगें चुनाव तो जवाब आया दिल्ली से होगा फैसला
केंद्र सरकार द्वारा अग्निवीर योजना की घोषणा के बाद कई राज्यों की सरकारों और कई केंद्रीय बलों ने अग्निवीरों के लिए आरक्षण की घोषणा की थी। इनमें सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और बीएसएफ जैसे अर्धसैनिक बल शामिल हैं। जिन राज्यों ने पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षण की घोषणा की थी, उनमें हरियाणा, राजस्थान और असम शामिल हैं।