बहराइच में मिला 500 किलो विस्फोटक (सोर्स- सोशल मीडिया)
बहराइच: बहराइच के चित्तौरा में 10 जून को मुख्यमंत्री के आगमन से पहले रविवार को हरदी क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के पास पेट्रोलियम कंपनी द्वारा सर्वे किए जाने की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने महसी विधायक को बताया कि सर्वे के बहाने गांव के किनारे अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बिछाया जा रहा है। इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई, लेकिन घंटों तक कोई नहीं पहुंचा।
शासन स्तर के अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। विधायक ने मौके से एक कंटेनर में करीब 500 किलो विस्फोटक बरामद होने की बात बताई। तेल कंपनी के सर्वे के नाम पर तीन दिन पहले तीन वाहनों से करीब 200 लोग हरदी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचे थे। ग्रामीणों ने पूछा तो उन्होंने बताया कि भेड़िया की तलाश में आए हैं।
इसके बाद साधुवापुर, लखनापुर, बलासराय, औराही व सिकंदरपुर समेत 20 किलोमीटर के दायरे में बोरिंग कराई गई और उसमें विस्फोटक डाल दिए गए। रविवार को जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो वे बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर महसी विधायक सुरेश्वर सिंह भी समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।
मौके पर सैकड़ों किलो अमोनियम नाइट्रेट से लदा वाहन भी मिला। विधायक का आरोप है कि इतने बड़े पैमाने पर पकड़े गए विस्फोटक की जानकारी होने के बावजूद एसएचओ संजय सिंह ग्रामीणों से जबरन वाहन छुड़वा रहे थे। जिला स्तरीय अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद घंटों तक कोई नहीं पहुंचा।
शासन स्तर पर इसकी जानकारी देने के बाद एएसपी ग्रामीण, एडीएम, एसडीएम समेत अन्य मौके पर पहुंचे। विधायक का कहना है कि मंगलवार को चित्तौरा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है और उससे 36 घंटे पहले सैकड़ों किलो विस्फोटक बरामद होना साजिश की ओर इशारा कर रहा है।
इस मामले में पहले भी एसएसबी 42वीं बटालियन के कमांडेंट गंगा प्रसाद ने सुरक्षा एजेंसियों को आगाह किया था। जानकारी दी गई थी कि बहराइच के रास्ते नेपाल सीमा से 37 लोग घुसपैठ कर सकते हैं। इनमें बांग्लादेशी और रोहिंग्या शामिल होंगे। इसके बाद भी जिम्मेदार लोग लापरवाह बने रहे।
बहराइच ग्रामीण एएसपी डीपी तिवारी ने बताया कि मामले में 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अन्य लोगों की तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं। बरामद अमोनियम नाइट्रेट द्वितीय श्रेणी का विस्फोटक है। गिरफ्तार आरोपियों में से अधिकांश की पहचान पश्चिम बंगाल के निवासी के रूप में हुई है। उनके दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।
बहराइच के अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि एक तेल कंपनी द्वारा यहां सर्वे का काम किए जाने की जानकारी मिली है, लेकिन सर्वे से पहले कंपनी के लोगों द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को कोई सूचना नहीं दी गई। मामले की जांच की जा रही है।