टक्कर के बाद खाई में गिरी कार व बाइक (सोर्स- सोशल मीडिया)
महोबा: यूपी के महोबा जिले में श्रीनगर-बेलाताल मार्ग पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा ननौरा गांव के पास दोपहर करीब एक बजे हुआ।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कोतवाली चरखारी क्षेत्र के बगरोन गांव से कुछ लोग अपनी बहू की विदाई के लिए ननौरा गांव जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में उनकी कार सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बाइक को करीब 20 मीटर तक घसीटती हुई ले गई, जिससे दोनों वाहनों में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया और मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 4 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ननौरा के पास एक इको कार के अनियंत्रित हो जाने के कारण सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहन सड़क किनारे स्थित गड्ढे में गिर जाने की सूचना पर जनपदीय पुलिस एवं प्रशासनिक उच्चाधिकारीगण मय थाना स्थानीय पुलिस बल, मेड़ीकल टीम,… pic.twitter.com/SkDzQ4EKtj — MAHOBA POLICE (@mahobapolice) June 16, 2025
बताया जा रहा है कि सामने से आ रही बाइक से टक्कर के बाद कार अनियंत्रित हो गई और सीधे खाई में जा गिरी। कार में कुल 8 लोग सवार थे। सभी मृतकों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है। साथ ही घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महोबा में हुए इस हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। सीएम ऑफिस की तरफ से एक्स पर पोस्ट में लिखा गया कि ‘जनपद महोबा में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।’
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद महोबा में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के… — CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 16, 2025
अमरोहा में पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाका, विस्फोट में 6 मजदूरों की गई जान, मलबे में दबे मजदूर
पोस्ट में आगे यह भी लिखा गया है कि मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।