हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे को क्लियर करता हुआ क्रेन (सोर्स-सोशल मीडिया)
गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। नोएडा के दनकौर क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हुए इस सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 24 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट के बाद एक्सप्रेस-वे पर अफरा तफरी का माहौल देखा गया।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि जनपद मेरठ के तेज गढ़ी चौराहे की शर्मा बैंड पार्टी हापुड़ में एक कार्यक्रम करने के बाद कैंटर वाहन से रविवार की देर रात करीब ढाई बजे ईस्टर्न पेरिफेरल से फरीदाबाद के लिए जा रही थी। तभी यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ।
यह भी पढ़ें:- फरीदाबाद में दिनदहाड़े घर में घुसकर छात्र की गोली मारकर हत्या, हरियाणा की कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
जानकारी के मुताबिक इसी दौरान ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कैंटर का टायर फट गया, जिसकी वजह से वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बैंड पार्टी में लगभग 30 लोग थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें:- बिहार के भोजपुर में दूसरे समुदाय की किशोरी के साथ दुष्कर्म, नाबालिग आरोपी समेत 4 गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सोमपाल (50), रोहित (25), राजू (35) और अर्जुन (38) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर थाना दनकौर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और तत्काल घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है और मृतकों के पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है और ईस्टर्न पेरिफेरल पर मौजूद सीसीटीवी के जरिए भी बैंड पार्टी के वाहन की गति का पता लगाने की कोशिश कर रही है। जिससे जानबूझ कर या लापरवाही से हादसे को कारित किए जाने की शंका का समाधान किया जा सके।
-एजेंसी इनपुट के साथ