पीएम किसान योजना। इमेज-सोशल मीडिया
PM Kisan 22nd Installment: केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही। इसके तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की सहायता दी जाती है। यह राशि किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये कर हर 4 महीने में भेजी जाती है। अब तक किसानों को योजना के तहत 21 किस्त मिली है।
किसान बेसब्री से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे। अब किसानों के मन में सवाल है कि इस योजना की अगली किस्त कब आएगी। हालांकि, जिन लोगों ने ई-केवाईसी नहीं की है, उनकी किस्त अटक सकती है।
सरकार हर चार महीने पर किस्त जारी करती है। 21वीं किस्त जारी हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फरवरी में पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त जारी कर सकती है। हालांकि, सरकार ने आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं की है।
आप अपना स्टेटस चेक कर जान सकते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं। इसके लिए आप पहले योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं या योजना की आधिकारिक किसान एप पर भी जा सकते हैं। अब यहां कई ऑप्शन दिखेंगे। ऐसे में Know Your Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होता है। अगर, अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है तो यहां पर दिए हुए Know Your Registration Number पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर पता चलेगा। फिर रजिस्ट्रेशन नंबर यहां भर सकते हैं। आपको स्क्रीन पर दिए कैप्चा कोड को भरना है। उसके बाद गेट डिटेल वाले बटन पर क्लिक करना है। फिर आपको अपना स्टेटस नजर आ जाएगा। आप जान पाएंगे कि आपको किस्त मिल सकती है या नहीं।