बिना इंटरनेट के ऐसे करें UPI पेमेंट (सोर्स-सोशल मीडिया)
UPI Payment Without Internet: डिजिटल इंडिया के इस दौर में UPI पेमेंट हमारी दिनचर्या का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है। सब्जी खरीदने से लेकर दोस्तों को पैसे भेजने तक, हर जगह इसका उपयोग होता है। लेकिन कई बार खराब नेटवर्क या डेटा खत्म होने की वजह से पेमेंट बीच में ही अटक जाती है। इसी समस्या को देखते हुए इंटरनेट के बिना UPI पेमेंट की सुविधा पेश की गई है। यह सुविधा USSD कोड *99# के जरिए काम करती है और इसके लिए न तो महंगे स्मार्टफोन की जरूरत है और न ही इंटरनेट कनेक्शन की।
यह पूरी प्रक्रिया USSD (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा) तकनीक पर आधारित है। नियमों के अनुसार, यह सेवा *99# कोड के माध्यम से संचालित होती है। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे चलाने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है और यह साधारण कीपैड फोन (फीचर फोन) पर भी सुचारू रूप से काम करता है।
बिना इंटरनेट पेमेंट करने के लिए आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा।
यह भी पढ़ें: ATM से पैसे निकाले पर नहीं आया SMS? जानें RBI का यह जरूरी नियम और आपके अधिकार
इस माध्यम से पेमेंट करना काफी सुरक्षित माना जाता है क्योंकि हर ट्रांजैक्शन के लिए UPI PIN डालना अनिवार्य होता है। हालांकि, यूजर्स को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
अगर आप अक्सर नेटवर्क की समस्या वाले क्षेत्रों में रहते हैं या अचानक डेटा खत्म होने से परेशान हो जाते हैं, तो *99# वाली यह सुविधा आपके बहुत काम आ सकती है। यह न केवल तकनीकी बाधाओं को दूर करती है बल्कि उन लोगों के लिए भी वरदान है जो स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करते हैं।
Ans: नहीं, यह सुविधा USSD कोड के जरिए काम करती है, इसलिए आप साधारण कीपैड वाले फोन से भी पैसे भेज सकते हैं।
Ans: आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करना होगा।
Ans: हां, कुछ बैंकों द्वारा इस USSD सेवा के उपयोग पर छोटा शुल्क (Charge) लिया जा सकता है।
Ans: हां, *99# डायल करने के बाद आप 'Check Balance' का विकल्प चुनकर अपना बैलेंस जान सकते हैं।
Ans: हां, यह पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि पेमेंट को पूरा करने के लिए आपको अपना गुप्त UPI PIN डालना होता है।